Madhya Pradeshनौकरी

Top 5 Nursing Colleges In MP: मध्य प्रदेश के पांच सबसे बढ़िया नर्सिंग कॉलेज, जहां एडमिशन लेने का हर कोई देखता है सपना

मध्य प्रदेश की पांच सबसे जानी-मानी और बेहतरीन नर्सिंग कॉलेज जहां एडमिशन लेने का हर कोई देखता है सपना

Top 5 Nursing Colleges In MP: अगर आप नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम बात करने वाले हैं मध्य प्रदेश के टॉप 5 नर्सिंग कॉलेज (Top 5 Nursing Colleges In MP) जहां पर एडमिशन लेने का हर किसी का सपना होता है. दोस्तों नर्सिंग की पढ़ाई ऐसी होती है जहां पर पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिस भी बेहद कम आती है ऐसे में अगर कॉलेज अच्छा है तो आपका आगे का करियर भी बेहतर होगा. 

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश के पांच सबसे बेहतरीन नर्सिंग कॉलेज के बारे में बात की गई है. अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई करने का मन बनाया है तो आपके लिए यह सभी कॉलेज बेस्ट रहेंगे.

मध्यप्रदेश के टॉप पांच नर्सिंग कॉलेज – Top 5 Nursing Colleges In MP

नर्सिंग सभी क्षेत्रों में से एक है जिसमें कुशल व्यक्तियों की लगातार बढ़ती मांग देखी जा रही है। इसलिए, उम्मीदवारों के लिए 2024 में नर्सिंग कॉलेजों और उनसे संबंधित प्रासंगिक विवरणों को जानना आवश्यक हो जाता है। नर्सिंग में विभिन्न विशेषज्ञताएं और पाठ्यक्रम हैं जिन्हें उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार पर चयनित कर सकते हैं।

1. AIIMS – All India Institute of Medical Sciences Bhopal या अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

Bhopal में प्रतिष्ठित एक सार्वजनिक आयुर्विज्ञान शोध University है। यह Bhopal के साकेत नगर नामक बाहरी क्षेत्र में स्थित है. यह संस्थान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत स्थापित भारत के कई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक माना जाता है.

2. LNCT – एलएनसीटी विश्वविद्यालय

 LNCT Nursing College Bhopal मध्य भारत के सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों में से एक है. एलएनसीटी (LNCT) उच्च शिक्षा में उन्नता का पर्याय है. यह मध्य प्रदेश में नर्सिंग के लिए सबसे अच्छे कॉलेज में से एक है यहां पर पढ़ने का सपना सबका होता है.

3. BU – Bhabha University Bhopal (भाभा विश्वविद्यालय भोपाल)

Bhabha University bhopal BU की स्थापना 2018 में आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसाइटी द्वारा की गई थी. यह यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी में से एक है. यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ लैब, प्रेक्टिस जैसी कई प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती है. इसलिए यह नर्सिंग स्टूडेंट की पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आता है.

4. SAGE – Sanjeev Agrawal Global Educational

श्री अग्रवाल हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित SAGE यूनिवर्सिटी भोपाल ने झीलों के खूबसूरत सिटी भोपाल में अपनी त्रुटिहीन शिक्षा (Impeccable Education), विशाल परिसर(Sprawling Campus), अग्रणी शैक्षिक ढांचे और व्यापक अग्रभाग के साथ उन्माद को रोजगार में बदलने के लिए एक विश्व स्तरीय सेटअप बनाया है. अपनी विचारोत्तेजक शिक्षा और असाधारण बुनियादी ढांचे के साथ, विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को उनके फ्यूचर को सेफ करने के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की सुविधाएं प्रदान करता है.

5. BMC – Bundelkhand Medical College बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश में एक Full Territory Government Medical कॉलेज है. एससी तिवारी ने इस कॉलेज के पहले डीन के रूप में कार्य किया. एमबीबीएस (MBBS) के पहले बैच का इन्टर 2009 में हुआ था. इस संस्था को प्रेजेंट में चिकित्सा शिक्षण गतिविधि में सुधार के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सबसे बड़े केंद्र के रूप में एडवांस्ड किया जा रहा है. यह मध्य प्रदेश की टॉप 5 नर्सिंग कॉलेज (Top 5 Nursing Colleges In MP) की लिस्ट में शुमार है.

किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले आप उसकी जांच अवश्य करें यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से ली गई है इसलिए एडमिशन लेने से पहले आप पूरी जांच अवश्य करें.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!