38 साल पहले सिर्फ इतने में मिलती थी उस समय की भौकाली बाइक Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet का 38 साल पुराना बिल हुआ सोशल मीडिया में वायरल, दादा-चाचा के सामने में मात्र कुछ हजार रुपये देकर घर ला सकते थे या भौकाली बाइक
Royal Enfield Bullet यह एक बाइक नही बल्कि 90 के दशक में लोगो का प्यार था, यह बाइक अभी से नही बल्की दादा-पापा के जमाने से ही भौकाल का दूसरा नाम थी. Royal Enfield Bullet के आज भी भारत में कई चाहने वाले हैं जो अभी तक गाड़ी को भूल नहीं पाए आज भी भारतीय सड़कों में आपको 90 के दशक की बुलेट देखने को मिल जाएंगी.
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दोनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रॉयल एनफील्ड के 38 साल पुराने Royal Enfield Bullet Old Bill की फोटो है. इस बिल में दर्ज हुई रॉयल एनफील्ड की कीमत लोगों को हैरान कर रही है. क्योंकि उसे समय यह भौकाली गाड़ी मंत्र कुछ ही हजार रुपए में मिल जाती थी जहां आज इस गाड़ी की कीमत ढाई लाख के करीब पहुंच गई है. तो वही 90 के दशक में यह गाड़ी मात्र कुछ हजार रुपए देकर ही आप घर ला सकते थे.
Honda Activa बनी इस महीने नंबर 1, OLA, TVS और Suzuki को भी छोड़ा पीछे
शुरू से ही Royal Enfield Bullet के लुक और इसकी आवाज लोगों को आकर्षित कर दी चली आ रही है और आज के जमाने तक भी लोग इसे इसकी आवाज और लुक की कारण पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप के दादा-पापा के जमाने मे Royal Enfield Bullet कितने में मिलती थी? चलिए हम बताते है. सोशल मीडिया पर वायरल यह बिल Sandeep Auto Company का है जो 23 जनवरी 1986 में जारी किया गया था.
Ford New Patent In India: Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने के लिए Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी
Royal Enfield Bullet Old Bill की इस फोटो में बुलेट की कीमत सिर्फ 18700 रुपये लिखी हुई है. हालांकि 38 साल पहले मैं देश में महंगाई भी इतनी नहीं थी और उसे जमाने के लिए यह पैसा भी काफी वैल्यू रखता था जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती गई वैसे ही वैसे बुलेट की कीमतें भी बढ़ती गई और आज है बाइक ढाई लाख रुपए के करीब बिक रही.
2 Comments