Top 5 Engineering Colleges: ये हैं टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज जहां एडमिशन पाना हर किसी का होता है सपना
अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहतें हैं और एक अच्छा कॉलेज की तलाश कर रहें हैं तो नीचे दिए गए लेख में Top 5 Engineering Colleges के बारे में बताया गया है. जहां आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकतें है और अपने भविष्य को बेहतर बना सकतें हैं.
Top 5 Engineering Colleges: आज के जमाने मे शिक्षा बहुत जरूरी है अगर कोई व्यक्ति आज भी शिक्षा लेने से पीछे हट रहा है तो उसका भविष्य हमेशा मेहनत बाले कामों और गरीबी में बिताएगा लेकिन एक अच्छी शिक्षा आपको दुनिया की सारी ऊंचाइयों को छूने में मदद कर सकती है.
अगर आप अच्छी शिक्षा लेना चाहतें हैं और आप इंजीनियर बनना चाहतें हैं तो आज हम बात करेंगे भारत के 5 सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारें में जहां आप पढ़कर एक अच्छा भविष्य बना सकतें हैं.
भारत के 5 सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज-Top 5 Engineering Colleges
1. IIT Madras
IIT मद्रास का सृजन 1959 में किया गया था. इसे केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है. इसमें करीब 550 फैकल्टी, 8000 छात्र और 1200 प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी हैं. यह अंदाजन 250 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है.
2.IIT Delhi
IIT Delhi का सन 1961 में निर्माण किया गया था. तब से लेकर अब तक IIT दिल्ली. देश के उच्चतम संस्थानों में एकत्रित होता रहा है. स्थापना के बाद इस संस्थान को Institute of Technology (संशोधन) अधिनियम, 1963’ के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में जारी किया गया और इसका नाम बदलकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) Delhi कर दिया गया.
3.IIT Bombay
IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर है. इसकी स्थापना 1958 में की गई थी. यहां से पढ़कर कई ऐसी व्यक्तित्व निकले हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में देश का नाम उजागर किया है. IIT बॉम्बे को विदेशी सहायता से बनाया गया था और यह विदेशी सहायता के साथ बनने वाला पहला IIT है. इसे Unesco से आर्थिक सहायता तत्कालीन सोवियत संघ के चलन रूबल्स के रूप में मिला था.
Top 10 Universities in India 2024: इन 10 यूनिवर्सिटी में तो CUET UG स्कोर पर होता है एडमिशन
4.IIT Kanpur
IIT कानपुर को 4th नंबर पर रखा गया है. इसकी स्थापना 1959 में की गई थी. इसे अमेरिका और भारत के अनुदान के रूप में स्थापित किया गया था. यह मुख्य रूप से विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में शोध तथा स्नातक शिक्षा पर केंद्रित एक प्रमुख भारतीय तकनीकी संस्थान बनकर निखरा है.
5.IIT Kharagpur
IIT खड़गपुर को 5th नंबर पर रखा गया है. यह संस्थान सबसे पुराना है, इसका निर्माण भारत सरकार के द्वारा 1951 में किया गया था. भारत के सभी IIT संस्थानो में से इसका क्षेत्रफल सबसे अधिक है. साथ ही यहां के विभाग और छात्रों की संख्या भी सबसे ज्यादा है.