Madhya Pradeshmauganj
1 वर्ष का हुआ मऊगंज जिला: आन बान शान से लहराया तिरंगा कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
1 वर्ष का हुआ मऊगंज जिला स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करते हुए ली परेड की सलामी
Mauganj News: मध्य प्रदेश का नवगठित मऊगंज जिला आज 15 अगस्त 2024 से 1 वर्ष की आयु पूरी कर लिया है स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली इस मौके पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ मऊगंज जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी मौजूद रहे.
मऊगंज जिले का गठन 15 अगस्त 2023 को किया गया था आज ही के दिन 1 वर्ष पूर्व मऊगंज जिला मुख्यालय में पहली बार ध्वजारोहण किया गया था, इस वर्ष 2024 को मऊगंज जिला 1 वर्ष का हो गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मऊगंज कलेक्टर एसपी के साथ-साथन जिले के समस्त आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश
विज्ञापन: