Mauganj News: मऊगंज जिले में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, आदेश के उल्लंघन पर दर्ज हुआ मामला
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही, बिना अनुमति के खनन कर रही बोरिंग मशीन हुई जप्त
Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के आदेश का उल्लंघन करना बोरिंग मशीन संचालकों को महंगा पड़ गया. कार्यवाही के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है. मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर हनुमना तहसीलदार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के खनन कर रही दो बोरिंग मशीन एवं दो सपोर्टर वाहन को जप्त करते हुऐ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
मऊगंज जिला जलअभाव क्षेत्र घोषित किया गया है. मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बोर खनन पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा दिया है. अब बिना अनुमति के बोर नहीं हो सकेंगे इसके बाबजूद भी हनुमना तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना किसी अनुमति लिऐ मशीन संचालक बोर कर रहे है, जिसकी शिकायत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के पास पहुची तो वे एक्शन में आ गए और तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत गहबरा मे अबैध बोरिंग करते पाई गई दो मशीनों को 25 मार्च की दरमियानी रात तहसीलदार ने जप्त किया था वही 29 मार्च को गोपला गांव से भी अवैध रूप से खनन कर रही बोरिंग मशीन एवं सपोर्टर वाहन को तहसीलदार ने जप्त करते हुए पुलिस थाना हनुमना को सुपुर्द किया है. इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत हनुमना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
MP News: रीवा शहडोल संभाग की मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण, जानिए किसको कहां का मिला ठेका
2 Comments