MP News: रीवा शहडोल संभाग की मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण, जानिए किसको कहां का मिला ठेका
MP News: आबकारी विभाग ने जारी किया मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण, 1 अप्रैल 2024 की सुबह से नए ठेकेदार चलाएंगे यह शराब दुकानें
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग की सभी शराब दुकानों का पुराना टेंडर 31 मार्च की मध्य रात्रि के बाद समाप्त होने जा रहा है. 1 अप्रैल 2024 की सुबह से नए ठेकेदार इन शराब दुकानों का संचालन करेंगे इसके लिए आबकारी विभाग ने रीवा शहडोल संभाग की मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण जारी कर दिया है.
आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई सूची में रीवा और शहडोल संभाग की कल 304 शराब दुकानों के टेंडर का विवरण है. यह टेंडर वर्ष 2025 31 मार्च की मध्य रात्रि तक बैध रहेगी.
शराब दुकानों का रेट महंगा होने के कारण आबकारी विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी शुरुआत में आबकारी विभाग को ठेकेदार ही नहीं मिल रहे थे बाद में ई टेंडर और रेट को कम करते हुए आबकारी विभाग ने निविदा बुलाई. काफी प्रयास के बाद आबकारी विभाग को आखिरकार ठेकेदार मिल गए.
रीवा शहडोल संभाग की मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर बड़ा अपडेट, अब 1 तारीख को नही आएगा खाते में पैसा
4 Comments