Business News

बजट है 8 लाख से भी कम, तो घर ले आइये सबसे सस्ती एसयूवी, जानें डिटेल

भारत मे कई सारे ग्राहक ऐसे हैं जो हैचबैक नही लेना चाहतें, लेकिन उनके पास एसयूवी के लिए बजट कम है. अगर उन्ही ग्राहकों में आप भी हैं तो मार्केट में सबसे पॉपुलर और छोटी एसयूवी Tata Punch उपलब्ध है. यह गाड़ी हर तरीक़े से एक बेहतर विकल्प बन सकती है. आइये डिटल से इस एसयूवी (Punch) के बारे में जान लेतें हैं.

Tata Punch Price: घरेलू बाजार की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की छोटी और सस्ती एसयूवी के तौर में इस समय टाटा पंच उपलब्ध है जिसको लांच के समय से ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. टाटा पंच एक समय भारत की सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों में से एक थी.

अगर आप छोटी गाड़ी नही लेना चाहतें और आपका बजट 10 लाख से भी कम है तो टाटा पंच एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. टाटा पंच को बाहर से देखकर आपको भले ही एक छोटी गाड़ी लगे लेकिन अंदर वैठकर और ड्राइव करने के बाद ऐसा बिल्कुल नही लगेगा कि,

आप एक छोटी एसयूवी में सफर कर रहें हैं. अगर आप इस माइक्रो एसयूवी (Tata Punch) को खरीदना चाहतें हैं तो इस गाड़ी के बारे में जान लेतें हैं. टाटा पंच की कीमत कितनी है और इसका कौन सा वेरिएंट वैल्यू फ़ॉर मनी है और यह कितने का माइलेज देती है, आइये जानतें हैं.

ALSOREAD: SKODA KYLAQ: मोहल्ले बालों को जलाना है तो बजट रखें तैयार, बस कुछ ही दिनों में एंट्री मारेंगीं स्कोडा की नई एसयूवी

Tata Punch Price

घरेलू बाजार की पॉपुलर माइक्रो एसयुवी टाटा पंच के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट इस समय दिल्ली में 6.13 लाख एक्स शोरूम में मिल जाता है. टॉप वेरिएंट की बात करें तो, इसकी कीमत इस समय 10.15 लाख एक्स शोरूम है.

ALSOREAD: Nissan Petrol SUV: सलमान खान के बाद अब हर कोई खरीद पायेगा निसान पेट्रोल, जानें डिटल

Tata Punch Mileage

टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच के माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी के मालिकों ने पंच के सिटी में माइलेज 17 से 18 का बताया है और हाइवे में यह गाड़ी 18 से 20kmpl तक का माइलेज आराम से देती है.

Tata Punch का वैल्यू फ़ॉर मनी वेरिएंट

टाटा पंच के वैसे तो सभी वेरिएंट ही काफी वैल्यू फ़ॉर मनी है लेकिन अगर आप को इस एसयूवी के जरूरत के सभी फीचर्स चाहिए और ज्यादा पैसे भी खर्च न हो तो इसका एडवेंचर (Tata Punch Adventure Variant) एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ALSOREAD:  New Dzire Features: नई डिजायर में मिलेंगें ये सभी फीचर्स, कई डिटेल आई सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!