Business News

Compact SUV Maruti eVitara 2025 जनवरी में होगी लांच, मिलेंगे कई Latest फीचर्स, टीजर हुआ जारी

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा का टीजर हुआ जारी. Bharat Mobility 2025 में होगी लांच. आइये डिटेल से Maruti eVitara के बारे में जान लेतें हैं.

Maruti eVitara: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा की टेस्टिंग कंप्लीट हो चुकी है और अब कंपनीं इस एसयूवी को लांच करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि यह मारुति की पहली एसयूवी है.

Compact SUV Maruti eVitara 2025 जनवरी में होगी लांच, मिलेंगे कई Latest फीचर्स, टीजर हुआ जारी
MARUTI eVITARA

जिसे इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जा रहा है. जल्द क्रेटा ईवी भी लांच होगी जिसके बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta ev, MG ZS ev जैसी गाड़ियों से होगा.

Maruti eVitara Launch Date

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिल्ली में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने बाले Bharat Mobility 2025 में लांच किया जा सकता है. जो लॉन्च होने के बाद ईवी कार बाजार मे धूम मचा सकती है.

यह भी पढ़ें: Kia Seltos Finance Plan: 3 लाख का डाउनपेमेंट करके घर लाएं Compact SUV किआ सेल्टोस, जानें डिटेल

Maruti eVitara का टीजर हुआ जारी

मारुति सुजुकी की eVitara को पहले इटली के मिलान में पेश किया गया था. अब कंपनीं ने इस एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसमें इसका फ्रंट प्रोफाइल दिख रहा है. इसके अलावा इस एसयूवी की हेडलाइट्स को भी जारी किए गए टीजर में साफतौर पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: New Kia Syros Launched: किआ ने आज 19 दिसम्बर को लांच की अपनी नई सिरोस, मिलेगी टाटा हुंडई और मरूरी को कड़ी टक्कर

Maruti eVitara Price

मारुति ई विटारा के कीमत की बात करें तो उम्मीद लगाई जा रही कि मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra THAR ev: 2025 में Launch हो सकती है थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!