Business News

Affordable Maruti Suzuki Swift Finance Plan: कितने रुपये की मासिक आय बालों को खरीदनी चाहिए मोस्ट पॉपुलर हैचबैक.स्विफ्ट

कितनी सैलरी बालों के लिए पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट ख़रीदना चाहिए, आइये Maruti Suzuki Swift Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Swift Finance Plan: अगर घरेलू बाजार में मोस्ट पॉपुलर हैचबैक की बात की जाए तो स्विफ्ट का नाम सबसे पहले सामने आता है. अगर आप इस हैचबैक को घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो आइये फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

Affordable Maruti Suzuki Swift Finance Plan: कितने रुपये की मासिक आय बालों को खरीदनी चाहिए मोस्ट पॉपुलर हैचबैक.स्विफ्ट

Maruti Suzuki Swift Price

अगर मारुति की पॉपुलर हैचबैक के कीमत की बात करें तो इस समय घरेलू बाजार में Maruti Swift Ex-Showroom Price 6.49 लाख से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Swift को खरीदने बाले एक बार जरूर ध्यान दें

अगर आप मारुति स्विफ्ट को खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो आज यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम मारुति स्विफ्ट के फाइनेंस प्लान (Maruti Suzuki Swift Finance Plan) के पूरे हिसाब किताब को डिटेल से समझेंगे.

ALSO READ: Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश 

Maruti Suzuki Swift Finance Plan

अगर आप मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट को घर लाने बाले हैं तो यह वेरिएंट दिल्ली में इस समय 7.29 लाख रुपये ऑन-रोड में मिलता है. जिसमे आरटीओ, इंश्योरेंस और कुछ अन्य शुल्क शामिल है. अगर आप Maruti Swift LXI के लिए 1 लाख रुपये का,

डाउन-पेमेंट करतें है तो इसके बाद कुल बचे 6.29 लाख रुपये के लिए आपको Bank Car Loan लेना पड़ेगा. अगर बैंक आपको यह लोन 9 प्रतिशत की दर से दे रहा है और 5 साल के लिए इस लोन को ले रहें हैं तो आपको करीब 13 हजार रुपये की ईएमआई देनी होगी.

ALSO READ: Mahindra VS Tata: महिंद्रा ने टाटा को पछाड़ा, आइए जनवरी 2025 मे दोनो कंपनियों की बिक्री डिटेल जान लेते हैं

 Swift LXI को ख़रीदने के लिए मासिक आय

अगर आप को स्विफ्ट के बेस मॉडल को घर लाना है तो कम से कम आपकी मासिक आय 40 से 50 हजार रुपये के बीच होनी चाहिए. तब आप आराम से इस हैचबैक को 1 लाख रुपये के डाउन-पेमेंट में खरीद सकतें हैं.

ALSO READ: बढ़ गई Skoda Kylaq Waiting Period, ग्राहकों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!