Sidhi Rape Kand: सीधी जिला फिर हुआ कलंकित, रंजना मैडम बनकर सात आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़े दुष्कर्म कांड का खुलासा, एप्प के माध्यम से आवाज बदलकर सात आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना - Sidhi Rape Kand
Sidhi News: मध्य प्रदेश का सीधी जिला एक बार फिर से कलंकित हुआ है पेशाब कांड के लिए पूरे देश भर में मशहूर हुआ सीधी एक बार फिर से चर्चा में आया है दरअसल यह मामला सात आदिवासी छात्राओं के दुष्कर्म (Sidhi Rape Kand) से जुड़ा हुआ है, जहां आरोपियों द्वारा छात्राओं को स्कॉलरशिप के बहाने बुलाया जाता था और उनके साथ दुष्कर्म करते थे, अब तक सात पीड़ित छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि अभी पीड़ित छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है.
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले (Sidhi District) के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां तीन आरोपियों के द्वारा सीधी जिले के सरकारी कॉलेज के एक व्हाट्सएप ग्रुप से पहले छात्राओं का फोन नंबर निकलते थे और फिर उन्हें रंजना मैडम बनाकर एप्प के माध्यम से आवाज बदल कर फोन करते थे, आरोपी छात्राओं को उनकी तय जगह पर स्कॉलरशिप लेने के लिए अकेले बुलाते थे. यह सिलसिला लगातार 3 महीने से जारी था जिसमें कुल सात छात्राएं आरोपियों के झांसे में आ गई.
एप्प के माध्यम से बदलते थे आवाज
आरोपी पहले कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रों का नंबर निकलते थे और फिर उन्हें एप्प के माध्यम से अपनी आवाज बदलकर फोन करते थे, आरोपी महिला की आवाज में बात करते हुए खुद को रंजना मैडम बताते थे जिससे छात्राओं को शक ना हो और फिर छात्राओं से अकेले आने की बात कहकर अपने एक साथी को बाइक लेकर भेजते थे जो छात्राओं को बाइक में बैठकर सुनसान जगह लेकर जाता था जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद छात्राओं का मोबाइल भी छीन लेते थे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें से मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति ने दो शादी कर रखी है, इसके अलावा राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति भी पुलिस की गिरफ्त में है. माना जा रहा है कि अभी आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है मुख्य आरोपी पेशे से मजदूर है, पुलिस के मुताबिक आरोपी को एक ऐसे एप्प की जानकारी लगी जिससे आवाज बदलकर फोन किया जा सकता है जिसके बाद वह मोबाइल में वह ऐप इंस्टॉल करके छात्राओं को फोन करना शुरू कर दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 6 माह के लिए बढ़ी 4 ट्रेनों की अवधि
बढ़ सकती है पीडितो की संख्या
सीधी दुष्कर्म कांड (Sidhi Rape Kand) मामले में अभी कई पीड़ित छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है माना जा रहा है कि यह आरोपी लंबे अरसे से ऐसे संगीन अपराध को अंजाम देते थे, पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अभी तक सात छात्राओं से दुष्कर्म की बात कबूली है जबकि चार छात्राओं ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है माना जा रहा है कि पीड़ितों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
ALSO READ: Rewa News: अखिलेश यादव का जबरा फैन निकला रीवा जिले में पदस्थ आरक्षक, गीत हुआ वायरल