Business News

Maruti Suzuki Electric Car: जल्द आने बाली है मारुति की इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन रेंज और रहेगा काफी ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी.

जैसे कि आप सबको पता है कि भारत में हर कोई कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है ऐसे में भारत में एक तरफा राज है टाटा मोटर्स का.टाटा मोटर्स का पूरे मार्केट में दबदबा है ऐसे में मारुति सुजुकी की भी नजर भारत के बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाना. इसलिए Maruti Suzuki भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में मारुति की गाड़ी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई. अभी Maruti Suzuki की एक इलेक्ट्रिक कार की इमेज सामने आई है. आइये बताते हैं आपको इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में कब होगी लॉन्च, और कितनी होगी रेंज, और कितने बजट में आएगी मारुति की ये कार.

Maruti Suzuki Evx : मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी का नाम Evx रखा गया है. यह एक कोड नेम है. हालांकि जब यह गाड़ी लांच होगी तो इसका नाम चेंज भी हो सकता है लेकिन अभी तो फिलहाल इसका नाम Evx ही है.
जैसा कि आपको पता है कि मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार सभी को है. कंपनी ने साल भर पहले ही जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो के दौरान Evx इलेक्ट्रिक SUV के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था. जिसके बाद कॉम्पनी ने इसे 2023 के आखिर में जापान मोबिलिटी शो में कई अपडेट के साथ पेश किया था.  इस बीच कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी थी.इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया.  अब तक इसकी टेस्टिंग के बाद जो फोटो सामने आई है वह देश के बाहर की थी. लेकिन अब Evx को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.पहले भी इसे गुरुग्राम के पास देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि कंपनी इसको जल्द ही भारत मे लॉन्च करेगी.

Maruti Suzuki Evx की रेंज और डिजाइन : मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अलग होगा. यह एक प्रॉपर SUV होगी. इसके पीछे कनेक्टेड टेल लैंप देखने को मिल सकता है. अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन, ड्यूल जॉन AC, आर्मरेस्ट, बायरलेस चार्जर देखने के लिए मिल सकता हैं साथ ही इस गाड़ी में 17 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे. इसकी लंबाई लगभग 4600 MM होगी और चौड़ाई 1800 MM तथा इसकी ऊंचाई 1600 MM हो सकती है.
इस गाड़ी की रेंज की बात करें तो नए Evx में सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने के लिए मिल सकता हैं. इस गाड़ी की रेंज लगभग 500 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!