Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली तस्वीर आई सामने, जानिए Sleeper Coach की खासियत
Vande Bharat Sleeper Coach की पहली झलक सामने आई है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने तस्वीरों को शेयर करते हुए इसकी खूबी बताई, यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक चलने में सक्षम है और जल्द ही यह पटरियों पर दौड़ेगी
Vande Bharat Sleeper Train: भारत में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी आज यह ट्रेन भारत के कोने-कोने तक चलाई जा रही है अब तक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ बैठने की ही सुविधा मौजूद थी लेकिन अब बंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper Train) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है लेकिन यात्रियों की मांग थी कि इसे स्लीपर भी किया जाए जिससे यात्री लेट कर भी यात्रा कर सकें, यात्रियों की इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, अब हाल ही में स्लीपर कोच (Vande Bharat Sleeper Coach) वाली बंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस दिखाई दे रही है.
ALSO READ: Cyber Fraud: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp से चुटकियों में खाली हो सकती है आपकी जेब, हो जाए सतर्क
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने BEML कारखाना में पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के प्रतिकृति का अनावरण करते हुए इसकी खूबियां बताई. वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन का एक वीडियो (Vande Bharat Sleeper Train Video) भी सामने आया है.
First visual of the #VandeBharatSleeper is here!
Union Minister @AshwiniVaishnaw unveiled the prototype version of #VandeBharat sleeper coach today.#VandeBharatTrain
Credit: @DDNewslive@RailMinIndia @Murugan_MoS @PIB_India pic.twitter.com/TbTew5TJLN
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 1, 2024
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन टॉप स्पीड
Vande Bharat Sleeper Train Top Speed: नई स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) जो की 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने के लिए बनाई गई है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी और यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है इसके अलावा इसमें आरामदायक फोम वाली सीट का इस्तेमाल किया गया है.
ALSO READ: IPS Agam Jain: जानिए कौन है हाजी शहजाद अली के कोठी पर बुलडोजर चलाने वाले आईपीएस अधिकारी आगम जैन
जल्द शुरू होगा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) को चलाने के पहले 10 दोनों तक इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 3 महीने बाद बंदे भारत स्लीपर कोच को पटरी पर दौड़ाया जा सकेगा, इस ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह से स्लीपर होंगे जिसमें यात्रियों की सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: खरीदने से पहले जान लीजिए इस थार की 5 खास बातें, जानें डिटेल