Rewa News: रीवा के सेमरिया विधायक Abhay Mishra की चिट्ठी से मची हलचल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर लगाया लाबिंग का आरोप
Abhay Mishra Rewa: रीवा विधायक और Deputy CM Rajendra Shukla पर ब्राह्मण विधायकों के साथ लाबिंग करने का आरोप लगाते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Rewa News: रीवा जिले के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra Rewa) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं विधानसभा चुनाव दौरान उन्होंने भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले सेमरिया में भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी को 630 वोट से हराकर विधायक बने थे, बाद में अभय मिश्रा ने अपनी पत्नी नीलम मिश्रा को चुनावी मैदान में उतर कर लोकसभा प्रत्याशी बना दिया हालांकि यह चुनाव नीलम अभय मिश्रा हार गई और जनार्दन मिश्रा चुनाव जीतकर रीवा सांसद बन गए.
अपने अनोखे अंदाज और टिप्पणी को लेकर अभय मिश्रा अक्सर प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में बने रहते हैं, इसी बीच अभय मिश्रा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को एक पत्र लिखा है, इस पत्र ने एमपी की सियासत में हलचल पैदा कर दी है अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर रीवा विधायक एवं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) पर लाबिंग करने और मुख्यमंत्री बनने के प्रयास का आरोप लगाया है.
एक वीडियो जारी करते हुए अभय मिश्रा ने कहा है कि रीवा विधायक और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के सभी ब्राह्मण विधायकों को इकट्ठा करके लाबिंग की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने हाल फिलहाल में बैठक भी बुलाई थी हालांकि ब्राह्मण विधायकों ने उनकी यह शर्त को स्वीकार नहीं किया.
Abhay Mishra ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आप हैं या राजेंद्र शुक्ला, अब मिश्रा द्वारा लिखा गया यह पत्र राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि कृपया मार्गदर्शन दें कि इन्हें मुख्यमंत्री महोदय की शक्तियां प्रदत्त हैं या नहीं यदि है तो मैं भी वैधानिक रूप से अनुसरण करना चाहूंगा यदि नहीं तो यह प्रशासन को चमकाना बंद करें ऐसी अपेक्षा है.
One Comment