Bhopal Metropolitan Region: जाम से मिलेगी राहत! 5 जिलों में संकरी सड़कों का होगा चौड़ीकरण, तोड़े जाएंगे कई घर और दुकानें.
मेट्रोपॉलिटन रीजन (Bhopal Metropolitan Region) की संकरी सड़को का होगा चौड़ीकरण, 5 जिलों में होगा यह काम, चौड़ीकरण के लिए तोड़े जाएंगे कई घर और दुकानें.

Bhopal Metropolitan Region: भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकरी सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी की जा रही है. मौजूदा सिंगल लेन सड़कों को फोर लेन में बदला जाएगा.
]इस प्रस्ताव को पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जुड़ी नीति में शामिल कर लिया गया है. सड़कों की न्यूनतम चौड़ाई 12 मीटर रखी जाएगी. इसको लेकर बीडीए और टीएडसीपी के जरिए निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं, जिनके आधार पर आगे की प्लानिंग और विकास कार्य किए जाएंगे.
भोपाल सहित राजगढ़, विदिशा और रायसेन जिलों को मिलाकर लगभग 12 हजार 99 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को बीएमआर के रूप में चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें: RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई
Metropolitan Region में विकास की रफ्तार के लिए सड़कों का विस्तार जरूरी
Bhopal Metropolitan Region में शामिल गांवों की संख्या 2524 हैं. भोपाल से ट्रैफिक और आबादी का बोझ कम करने के लिए भोपाल की तरह है इन जिलों का विकास करना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए भोपाल से संबंधित जिलों का,
यह भी पढ़ें: MP में 12000 Outsourced Employees की जा सकती है नौकरी..!, ये महीना होगा डेडलाइन
आपस मे कनेक्टिविटी बेहतर करना आवश्यक है. भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल क्षेत्रों में भविष्य की बसाहट और बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण करना बेहद जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें: Maihar News: मैहर में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने पत्थर मारकर बचाई जान






One Comment