Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 1 करोड़ का अवैध नशा जप्त

मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 87 लाख का गाजा, 10 लाख की शराब 3 लाख की सिरप सहित कुल 1 करोड़ का अवैध नशा जप्त किया गया है

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक 1 करोड रुपए से अधिक का अवैध नशा पुलिस ने जप्त किया है, जिला बनने के बाद से पुलिस ने कई बड़ी कार्यवाही करते हुऐ सातिर तस्करों को सलाखों में भेज दिया, मऊगंज जिले में 87 लाख का गाजा 10 लाख की शराब और 3 लाख की नशीली कफ सिरप कुल 1 करोड़ से अधिक की नशा सामग्री जप्त की गई है.

ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, नही मिलेगा वेतनमान

मऊगंज जिला 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था, जिला बनने के बाद भी यह जिला पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है, रीवा और मऊगंज के बीच हिस्सा बटनबारा तो हुआ पर कम संसाधनों के बाद भी मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है, 15 अगस्त 2023 से फरवरी 2025 के बीच हुई नशे के खिलाफ कार्यवाही पर एक नजर डाला जाए तो मऊगंज जिला किसी अन्य जिलो से नशे के खिलाफ कार्यवाही में पीछे नहीं है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में साइबर ठगी के मामलों में अचानक आई गिरावट, डीजीपी की पहल से सावधान हुए लोग

अब तक 1 करोड़ का अवैध नशा हुआ जप्त

मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा अब तक 1 करोड़ से अधिक रुपए का अवैध नशा जप्त किया गया है यह आंकड़ा मऊगंज जिला के गठन यानी 15 अगस्त 2023 से लेकर 7 मार्च 2025 तक का है जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

अवैध शराब

  • कुल दर्ज प्रकरण – 335
  • आरोपियों की संख्या – 353
  • शराब की मात्रा – 2391 लीटर
  • शराब की कीमत – 10 लाख 29 हजार रुपए

प्रतिबंध गांजा

  • कुल दर्ज प्रकरण – 25
  • आरोपियों की संख्या – 41
  • बजन – 300 किलोग्राम
  • गांजा की कीमत – 87 लाख रुपए

अवैध नशीली कफ सिरप

  • कुल दर्ज प्रकरण – 16
  • आरोपियों की संख्या – 29
  • संख्या – 1369 सीसी
  • कीमत – 3 लाख रुपए

ALSO READ: पिता DGP और बेटी निकली तस्कर, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार, 1 साल में 30 बार गई दुबई

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!