सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 440 वोल्ट का झटका देने आ रही BYD Seal EV, फुल चार्ज करने पर चलेगी 700 किलोमीटर
BYD की यह कार 5 मार्च को होने जा रही भारत मे लांच. BYD Seal का डिजाइन ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट से प्रभावित है.
सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 440 वोल्ट का झटका देने के लिए BYD भारत मे अगले महीने यानि कि 5 मार्च को अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal EV को लांच करने जा रहा है. इस कार के डिजाइन को 2021 में प्रदर्शित किया गया था. अगर डिजाइन की बात करें तो यह कार एक नजर में हर किसी को पसंद आने बाली है. इस कार का डिजाइन ऐसा है कि बार बार हर किसी का दिल करेगा इस कार को देखने का. BYD की यह कार पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है. और यह BYD की भारत मे तीसरी कार है.
BYD Seal EV की खासियत
BYD एक चाइनीज कंपनी है. भारत मे BYD की 2 कार जिनका नाम BYD Atto3 और BYD e6 पहले से मौजूद है. जिसके बाद अब यह चाइनीज कंपनी भारत मे तीसरी कार को लांच करने की तैयारी में है और भारत मे Seal EV को 5 मार्च को लांच करने जा रहा हैं.
अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख
BYD Seal EV Features
BYD Seal EV को सबसे पहले पिछले साल के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कंपनी इस गाड़ी को पहले भारत मे साल के आखिर में लांच करने बाकी थी क्यों कि साल का आखरी माहीना त्योहारों का होता है और यह महीना भारत मे हर कार के लिए काफी सुभ माना जाता है. लेकिन कंपनी ने इसके लांच की स्थगित करके 5 मार्च को ही लांच करने का प्लान बना लिया है. यह कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेची जाती है. इस कार का मुकाबला टेस्ला की मॉडल 3 से होता है.
इस कार का इंटीरियर काफी लक्सरी बनाया गया है. यह कार एक नजर में ही आपको काफी लक्सरी और फीचर लोडेड दिखेगी. इस कार में 15.6 इंच का रोटेटरिंग टचस्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कंपनी के Atto 3 में भी ऐसा ही 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले भी दी गई है. इस कार में दिए गए बड़े बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइव डिस्प्ले की वजह से यह कार और भी ज्यादा धांसू लगती है.
महिंद्रा की इस गाड़ी में कामल की छूट, मिल रहा 1.75 लाख का डिस्काउंट, फिर नही आएगा ऐसा मौका!
BYD SEAL EV Interior Design
अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इन का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले को आप कस्टमाइज भी कर सकतें है. इस कार में हेड्स-अप डिस्प्ले भी मिलता है. जिसका इस्तेमाल आप गाड़ी की स्पीड और कुछ डिटेल्स को देखने में कर पाएंगे. सील ईवी में आपको फ़ोन को चार्ज करने के लिए 2 वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है.
BYD Seal EV Battery Pack And Range
सील ईवी ब्लेड बैटरी पैक तकनीक से लैस है. ग्लोबल मार्केट में इस कार को 2 बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है. इस गाड़ी में 61.4 kwh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इस कार में दूसरी बैटरी पैक 82.5 kwh की है, जो एक बार फूल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार फ़ास्ट चार्ज़िंग को भी सपोर्ट करती है. इस गाड़ी का छोटा बैटरी पैक में 110 किलोवाट तक के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है तथा इस गाड़ी के बड़े पैक बाला वेरिएंट 150 किलोवाट का फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है.
टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट
BYD Seal EV Price And Power
यह गाड़ी भारत में दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है जिसमें आपको कमल की स्पीड देखने को मिलेगी अगर गाड़ी के कीमत की बात करें तो BYD Seal ev price लगभग 55-60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. भारत मे आने बाली BYD की सील ईवी में 523bhp की पॉवर देखने के लिए मिलेगी. सील ईवी 0-100 की स्पीड को महज 3.8 सेकंड पकड़ सकती है.बिवाईडी सील ईवी (BYD Seal EV) का मुकाबला Kia EV6 और BMW i4 से होगा.
Byd Seal To launch in India 🇮🇳 Q1-2024 as per @autocarindiamag on 5th March !!
👉 BYD Ocean series has three Evs Seal,Seagull & Dolphin
👉 Seal EV features a coupe-like all-glass roof, flush-fitting door handles, split LED headlights with boomerang-shaped LED DRLs, a… pic.twitter.com/Gri6Ih4XZw
— Xroaders (@Xroaders_001) February 15, 2024
One Comment