रीवा और मऊगंज जिले की 27 मदिरा दुकानों की इस दिन होगी नीलामी, तारीख आई सामने
मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले के अंतर्गत आने वाली कुल 27 मदिरा दुकानों की 23 फरवरी को होगी नीलामी
मध्य प्रदेश के रीवा और नवगठित मऊगंज जिले में मदिरा दुकानों की नीलामी शुरू होने वाली है. ऐसे में इच्छुक लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. रीवा एवं मऊगंज जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मदिरा दुकानों की नीलामी 23 फरवरी 2024 को की जाएगी.
दुकानों के नीलामी की कार्यवाही लॉटरी सिस्टम के आधार पर होगी. नीलामी का कार्यक्रम रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभागार में सुबह 11:00 से किया जाएगा. ऐसे में नीलामी में शामिल होने वाले बोलीदार 19 फरवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे से 12 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन पत्र 22 फरवरी 2024 को शाम 6:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं. जिसके लिए 50,000 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आबकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
MP Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
One Comment