Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल के छात्र जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे हुए रिटायर्ड अब रीवा के रहने वाले जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनाए गए सेना प्रमुख, रविवार को संभाली आर्मी चीफ की कमान
Rewa News: रीवा के जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वे सेना प्रमुख आर्मी चीफ की कमान संभाल ली है इसके पहले इस पद पर जनरल मनोज पांडे सेना प्रमुख थे, जनरल उपेंद्र द्विवेदी की शिक्षा दीक्षा रीवा स्थित सैनिक स्कूल से हुई है, इसके साथ ही यह रीवा जिले के ही निवासी हैं, उपेंद्र द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान जैसे मसले पर अच्छा खासा अनुभव है वह उप सेना प्रमुख के रूप में भी पदस्थ रह चुके हैं.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी वर्ष 2022 से लेकर 24 तक उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं, उन्होंने 13 लाख जवानों वाली सेना की कमान उस समय पर संभाली थी जब भारत चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई तरह की चुनौतियां और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी थी.
ALSO READ: MP News: एमपी में गूंजी खुशियों की किलकारी, दो येलो और एक वाइट टाइगर का हुआ जन्म
सैनिक स्कूल रीवा से पढ़ाई कर चुके हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी
उपेंद्र द्विवेदी की शिक्षा दीक्षा रीवा के सैनिक स्कूल से हुई है, 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में सिलेक्शन हुआ था, जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपने 40 साल के लंबे सफर दौरान कई तरह की परिस्थितियों को देख व समझ चुके हैं. इन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक एवं परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित भी किया जा चुका है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के नए कमिश्नर बनाए गए बाबू सिंह जामोद, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
2 Comments