Best Looking बाइक Zontes 350X हर मामले में है तगड़ी, जानें कीमत और फ़ीचर्स
चाइनीज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Zontes की तरफ से 350X उपलब्ध है. इस बाइक में आपको तगड़ी पॉवर और तगड़ा लुक्स मिलता है. आइये Zontes 350X के इंजन कीमत और फ़ीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.
Zontes 350X: घरेलू बाजार में दोपहिया निर्माता कंपनियों में अब चाइनीज कंपनीं Zontes की एंट्री हो चुकी है. आज घरेलू बाजार में इस कंपनीं कि 350R, 350X और 350T बाइकें उपलब्ध है. लेकिन आज हम इसकी सबसे अट्रैक्टिव दिखने बाली बाइक Zontes 350X की कीमत कितनी है.
इंजन कितने सीसी का मिलता है, इस बाइक में पॉवर कितनी मिलती है, 350X की टॉप स्पीड कितनी है और साथ मे क्या-क्या फ़ीचर्स मिल रहे हैं, आइये डिटेल से जानतें हैं.
Zontes 350X इंजन
चाइनीज कंपनीं की बाइक 350X में 348 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 38.2 bhp की पॉवर और 33 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Zontes की 350X की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ALSO READ: Bharat Mobility 2025 में पेश होगीं Hero की तगड़ी दो बाइकें, जानें डिटेल
Zontes 350X फ़ीचर्स
इस बाइक में मिल रहे फ़ीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क प्लेट के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें कॉल अलर्ट, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर के अलावा बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां मिलती है.
ALSO READ: Hero Splendor Plus 2.0: जानिए कैसी है नई हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और पॉवर
Zontes 350X कीमत
Zontes 350X बाइक में एक ही वेरिएंट उपलब्ध है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2,99,000 रुपये है. दिल्ली ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक दिल्ली में लगभग 3,82000 रुपये में मिल जाती है.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100 SX हुई भारत मे Launch , जानें क्या मिल रहा खास
One Comment