Techno Pop 9 भारत में हुआ लांच, मिल रहा 13MP का कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी, जानें डिटेल
Techno भारत मे कम वजट बालों के लिए एक तगड़ा 4G फोन को लांच कर दिया है. जिसमे 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी ऑफर की जा रही है. Techno Pop 9 मे खास क्या रहा है और कीमत क्या है, आइये जानतें हैं.
Techno Pop 9 Launched: टेक्नो ने भारत में कम वजट बालों के लिए काफी कम कीमत में एक नया बजट फ्रेंडली 4G स्मार्टफोन TECNO POP 9 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 13MP का मेन कैमरा और 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन की सबसे खास बात है कि,
Techno Pop 9 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है. आइये TECNO POP 9 स्मार्टफोन में मिलने बाले फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल
TECNO POP 9 Price
इस स्मार्टफोन के 3GB+ 64GB वेरिएंट की कीमत 6,699 रुपये है जिसे खरीदने के लिए 200 रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. बैंक ऑफर के साथ यह आपको 6,499 रुपये में मिल सकता है. इस फोन की सेल 26 नवंबर से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू की जाएगी.
ALSO READ: Best Folding Phones 2024: बजट की नही है दिक्कत तो आपके लिए ये फोल्डिंग फ़ोन हो सकतें है बढ़िया बिकल्प
TECNO POP 9 Specifications
TECNO के POP 9 में आपको 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले ऑफर की गई है जो 1612×720 रेजोल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन मे प्रोसेसर भी सेगमेंट मे तगड़ा MediaTek Helio G50 दिया गया है. इसके अलावा TECNO POP 9 फोन में 3GB RAM और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, Techno Pop 9 एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसके साथ 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.