Business News

Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहें हैं. जिसकी कीमत कम हो और देखने मे प्रीमियम फोन के जैसा हो और साथ मे फ़ीचर्स भी अच्छे खासे मिले. तो नीचे बताई गई लिस्ट में आपके लिए अच्छे विकल्प मिल सकतें हैं.

Best Smartphone under 15000: स्मार्टफोन बाजार में आज ज्यादातर लोगों का वजट 15 से 20 हजार का हो गया है. आज हर किसी को एक बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए. जबकि पहले कई लोगों के पास एक कीपैड फोन (नार्मल मोबाइल) देखने को मिल जाता था. लेकिन आज उन फोन को कुछ ही लोग इस्तेमाल कर रहें हैं.

ALSO READ:Samsung Galaxy S25 Ultra: जानिए कब होगा लांच सैमसंग का यह स्मार्टफोन

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहें हैं, जिसकी कीमत कम हो और देखने मे प्रीमियम फोन के जैसा ही हो और साथ मे फ़ीचर्स भी अच्छे खासे मिले. तो नीचे बताई गई लिस्ट में आपके लिए अच्छे विकल्प मिल सकतें हैं. आइये Best Smartphone Under 15,000 के बारे में जानतें हैं.

ALSO READ: Vivo T3 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत मे लांच किया अपना तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Smartphone Under 15000

Realme 12X 5G: यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसकी कीमत क्रमशः 11,999 रुपये 12,999 रुपये और 14,999 रुपये है. इस कीमत में आपको इस फोन का 4GB/6GB/8GB रैम बाला वैरिएंट मिल जाएगा. सभी वैरिएंट में आपको स्टोरेज 128GB की मिलेगी. यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.  

ALSO READ: Google Pixel 9: गूगल के इस फोन की सेल हुई शुरू, मिल रहा खास डिस्काउंट, जानें डिटेल

Vivo T3 5G: वीवो का यह फोन दिखने में काफी प्रीमियम है. इस स्मार्टफोन का 15 हजार से कम की कीमत में 2 ही वैरिएंट देखने को मिलेगा. जिसमे से एक 4GB रैम बाला और दूसरा 6GB रैम बाला वेरिएंट है. इन दोनों फोन की कीमत क्रमशः 13,499 और 14,999 रुपये है. स्टोरेज की बात करें तो इसके सभी वैरिएंट में 128GB की स्टोरेज मिलती है.

ALSO READ: Best 5 Phone under 40,000: 40 हजार रुपये से भी कम कीमत मे मिलने बाले 5 सबसे अच्छे मोबाइल फोन, देखें लिस्ट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!