VIVO X200 Launch Date: वीवो के इस तगडे स्मार्टफोन की लांच डेट कंफर्म, इस दिन होगा पेश
Vivo X200 का इंतजार करने बालों के लिए जल्द तगड़ी खबर मिलने बाली है, क्योंकि VIVO के तगड़े स्मार्टफोन के लांच डेट की ख़बर सामने आ गई है. आइये जानतें हैं कि वीवो का यह तगड़ा स्मार्टफोन (Vivo X200 Launch Date) कब किया जाएगा लांच और इसमें क्या मिलेगा खास.
Vivo X200 Launch Date: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता Vivo अपने नए फोन Vivo X200 को पेश करने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि कंपनीं ने इस फोन को पहले चाइना में लांच किया था लेकिन अब इसे ग्लोबल बाजार में भी लांच करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
जिसे बस कुछ ही दिनों में पेश भी किया जा सकता है जिसके डेट का एलान भी किया जा चुका है. आइये जानतें हैं कि वीवो का नया और तगड़ा फ्लैगशिप फोन (VIVO X200 AND VIVO X200 PRO) कब लांच किया जाएगा और इसमे क्या खास मिलेगा.
Vivo X200 Launch Date
वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 को चाइना में लांच के बाद बस कुछ ही दिनों में 19 नवंबर को ग्लोबल बाजार में लांच किया जाएगा. यह स्मार्टफोन Vivo के लाइनअप का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
ALSO READ: Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल
Vivo X200 की ये डिटेल आई सामने
VIVO के फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 को टाइटेनियम ग्रे, अरोड़ा ग्रीन और Vivo X200 Pro को टाइटेनियम ग्रे, मिडनाइट ब्लू कलर के साथ लिस्ट किया गया है. इन दोनों फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा जिसमे से इस फोन में 16GB रैम और 512 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी.
Vivo X200 And X200 Pro फ़ीचर्स
Vivo के इस तगडे स्मार्टफोन के लांच डेट की डिटेल सामने आ गई है साथ ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन (VivO X200 And Vivo X200 Pro Specifications) के बारे में भी काफी कुछ पता चला है, जिसमे डाइमेंशन 9400 SoC, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा,
ALSO READ: Best Folding Phones 2024: बजट की नही है दिक्कत तो आपके लिए ये फोल्डिंग फ़ोन हो सकतें है बढ़िया बिकल्प
और इसके अलावा X200 Pro वर्जन में 200 मेगापिक्सल ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. और स्टैंडर्ड मॉडल में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इसके अलावा प्रो मॉडल (Vivo X200 Pro Model) में 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो काफी लंबा बैकअप देगी.
One Comment