Maruti Swift 2025 Finance Plan: मात्र 10 हजार मासिक किस्त मे घर लाएं Best-Selling मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई, जानें डिटेल
अगर आप मारुति के गाड़ियों को।पसंद करतें हैं तो स्विफ्ट तो आपको काफी पसंद होगी. तो आइये Maruti Swift 2025 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं जहां हम स्विफ्ट वीएक्सआई के डाउन-पेमेंट के बारे में जानेंगें.

Maruti Swift 2025 Finance Plan: घरेलू बाजार में अगर सबसे ज्यादा गाड़ियों को बेचने बाली कंपनीं की बात करें तो, मारुति सुजुकी हर महीने करीब 1.50 लाख गाड़ियों की बिक्री करती हैं. जिनमे से ब्रेजा, बलेनो, स्विफ्ट और वैगनआर की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. घरेलू बाजार में कम मेंटेनेंस और अच्छी रीसेल वैल्यू की वजह से मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा हुआ करती है.
क्यों कि मारुति की सबसे खास बात यह भी है कि मारुति की After Sales Service सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है. इसलिए लोग मारुति की गाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा करतें हैं. अगर आप मारुति की स्विफ्ट वीएक्सआई लेने का प्लान बना रहें हैं तो आइये Maruti Swift 2025 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Mercedes-Benz EQG 580 हुई लांच, 473 किलोमीटर की रेंज के अलावा मिल रहे Advanced Features
Maruti Swift VXI कीमत
मारुति स्विफ्ट के सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने बाला मिड वेरिएंट वीएक्सआई की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है.अगर इस गाड़ी में RTO लगभग 52000, इंश्योरेंस करीब 29000 रुपये और बाकी अन्य खर्च को जोड़ दिया जाए तो यह हैचबैक दिल्ली में करीब 8.16 लाख रुपये में मिल जाया करती है जो Maruti Swift VXI On Road Price है. आइये Maruti Swift 2025 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Swift 2025 Finance Plan
अगर आप मारुति की पॉपुलर हैचबैक Swift VXI को ख़रीदनें के लिए 2 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करते हैं तो बाकी बचे पैसों पर बैंक द्वारा फाइनेंस लेना होगा. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है और आप 7 साल के लिए फाइनेंस लेतें हैं तो आपको हर महीने करीब 9913 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Maruti Suzuki Invicto 2025 में मिल रहा 2 लाख से भी ज्यादा का Discount Offer, जानिए डिटेल
Maruti Swift 2025 Finance Plan में कुल कितने की पड़ेगी यह हैचबैक
अगर आप इस हैचबैक के लिए 7 साल के 9913 रुपये की मासिक क़िस्त दे रहें हैं तो इस हैचबैक के लिए आपको 2.16 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देना होगा. जिसके बाद यह मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई आपको 10.32 लाख रुपये की पड़ेगी.
2 Comments