Indore BJP Parshad Controversy: इंदौर में भाजपा पार्षदों के बीच हुए विवाद के मामले में पार्टी ने जीतू यादव को किया निष्कासित
इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच हुई लड़ाई में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की एंट्री, इंदौर वार्ड क्रमांक 24 से पार्षद जीतू यादव को 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित
Indore BJP Parshad Controversy: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है पिछले दिनों एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी जिसमें दोनों पार्षद एक दूसरे पर जुबानी हमला करते हुए संगठन को चूल्हे में जाने की बात भी कही थी लिहाजा विश्व पूरे मामले पर भाजपा ने संज्ञान लेते हुए इंदौर वार्ड क्रमांक 24 से पार्षद जीतू यादव को 6 वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
इसका आदेश मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा के द्वारा जारी किया गया है जिसमें एमआईसी सदस्य और भाजपा से पार्षद जीतू यादव को पार्टी ने निष्कासित किया है हालांकि भाजपा पार्षद कमलेश कलर्स विवाद के बाद जीतू यादव ने इस्तीफा भी दे दिया है उन्होंने आशंका जताई है कि अब उन पर कैसे भी दर्ज हो सकता है.
पत्र जारी कर खुद को बताया निर्दोष
भाजपा पार्षद जीतू यादव ने मी और भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इसी बीच उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें जीतू यादव ने खुद को निर्दोष बताया है उन्होंने कहा है कि में निर्दोष हूं और मैं सभी तथ्य सामने रखकर बात की है अगर पार्टी को मेरी वजह से कोई भी असहजता हुई है तो मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं मुझे भरोसा है कि पार्टी मेरे साथ न्याय करेगी.
One Comment