Mauganj Rape Case: मऊगंज जिले में मानवता हुई शर्मसार, जननी 108 एंबुलेंस के भीतर बंधक बनाकर दुष्कर्म
mauganj Janani Express rape case: हनुमना थाना क्षेत्र मे जननी 108 एम्बुलेंस के अंदर बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, चालक साथी के साथ घटना को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
Mauganj Rape Case: मऊगंज जिले में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार और कलंकित करने का मामला सामने आया है जहां जीवनदायिनी के रूप में जानी जाने वाली जननी 108 एंबुलेंस के भीतर किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म जैसी दरिंदगी को अंजाम दिया गया है, इस घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि जननी 108 एंबुलेंस का चालक भी इस दरिंदगी की घटना में शामिल था.
Mauganj Janani Express Rape Case
दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र का है जहां जननी 108 एंबुलेंस के अंदर किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना सामने आई है, इस पूरे घटना मे जननी 108 एंबुलेंस के चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है जिसमे पुलिस ने घटना दिनांक को ही किशोरी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया था पर मामला दबा रहा.
आज 27 नवंबर की सायंकाल 4 बजे एंबुलेंस चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित उसके साथी राजेंद्र उर्फ राजेश केवट दोनों निवासी शिवराजपुर थाना नईगढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
मरीज के फोन पर गए थे आरोपी
बताया जाता है कि मऊगंज जननी 108 एंबुलेंस के चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी पुत्र राम बहादुर चतुर्वेदी उम्र 35 साल ने अपने साथी के साथ जननी 108 भोपाल कार्यालय से आये फोन पर मरीज को लेने हनुमना थाना क्षेत्र के लासा गांव गया था तभी जननी 108 चालक के साथ मौजूद उसके साथी ने फोन करते हुए अपने एक परिचित किशोरी को मिलने के लिए बुलाया था.
जब किशोरी एंबुलेंस के समीप पहुंची तो चालक और उसके साथी ने किशोरी को जननी 108 एंबुलेंस के अंदर बंधक बना लिया, जिसके बाद जननी 108 एंबुलेंस के अंदर ही किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है.
2 Comments