18 का तगडा माइलेज और Best Features बाली एसयूवी Skoda Kylaq Base Variant की कल से शुरू होगी बुकिंग
स्कोडा की घरेलू बाजार में सबसे सबसे कम वजट बाली एसयूवी Skoda Kylaq Base Variant की बुकिंग बंद कर दी गई थी जो अब फिर से शुरू हो चुकी है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Skoda Kylaq Base Variant: अगर आप एक 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग बाली एसयूवी ढूंढ रहें हैं जिसकी कीमत 8 लाख रुपये एक्सशोरूम से भी कम हो तो घरेलू बाजार में स्कोडा कयलक एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कंपनीं ने इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की बुकिंग को बंद कर दिया था जो फिर से शुरू कर दी गई है. आइये इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत और डिटेल के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: All New Kia Syros Price: कम कीमत और तगडे फ़ीचर्स के साथ किआ सिरोस देगी 3XO और NEXON को टक्कर
Skoda Kylaq Base Variant Price
स्कोडा की सबसे किफायती एसयूवी कयलक के बेस वेरिएंट के कीमत की बात करें तो Skoda Kylaq का Base Variant आपको 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिल जाता है. अगर आप इसका टॉप वेरिएंट लेना चाहतें हैं तो Top Variant की एक्स-शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है.
ALSO READ: Mahindra Bolero Neo Finance Plan: मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV
Skoda Kylaq Base Variant की शुरू हुई बुकिंग
स्कोडा कयलक के बेस वेरिएंट की बुकिंग को पहले रोक दिया गया था लेकिन पुनः 27 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी और आप इस एसयूवी को बुक करा सकेंगें. उम्मीद की जा रही कि फरवरी के शुरुआत में ही इस गाड़ी की डिलीवरी भी शुरू की जा सकेगी.