Airtel Voice And Sms Plan हुआ Launch, पुराने प्लान से 110 रुपये है सस्ता
भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लांच किया है जिसमे सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस का विकल्प मिलेगा. आइये डिटेल से Airtel Voice And Sms Plan के बारे में जानतें हैं.
Airtel Voice And Sms Plan: अगर आप भारतीय एयरटेल के ग्राहक हैं या आप एक ऐसे प्लान के बारे में जानना चाहतें हैं जो पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आये और उसमें पूरे एक साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS मिले. तो आपके लिए एयरटेल एक नया प्लान लेकर आया है जिसमे आपको केवल वॉइस कॉल और एसएमएस का विकल्प मिलेगा. आइये Airtel Voice And Sms Plan के बारे में जानतें हैं.
ALSO READ: Jio-Airtel और VI की बढ़ी टेंशन! BSNL के 65000 से अधिक टावर हुए लाइव
Airtel Voice And Sms Plan
अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान के बारे में जानना चाहतें हैं जो सस्ता भी हो, ज्यादा वैलिडिटी के साथ आये, इसके अलावा बिना डेटा का प्लान हो. तो एयरटेल एक ऐसा प्लान (Airtel Voice And Sms Plan) लेकर आया है जिसमे ये सब कुछ मिल रहा है. आइये इस प्लान के बारे में जानतें हैं.
कितने का है Airtel Voice And Sms Plan
भारतीय एयरटेल एक ऐसा रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है जिसके लिए आपको 1849 रुपये देना होगा. इस प्लान में आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी इसके अलावा 3600 SMS भी मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में आपको रिवार्ड्स भी मिलेगा जिसमे 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल मेम्बरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स भी दिया जाएगा.
One Comment