सस्ता Airtel Recharge Plan बना BSNL के लिए मुसीबत, लांच हुआ 28 दिन बाला तगडा प्लान
एयरटेल ने एक ऐसा सस्ता प्लान लांच किया है जो बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) के लिए मुसीबत बन सकता है. आइये इस Airtel Recharge Plan की कीमत के बारे में जान लेतें हैं.

Airtel 28 Days Recharge Plan: एयरटेल ने अपने ग्राहकों को।खुश करने के लिए 2 तगडे प्लान लांच किया है जिसमे 28 दिन की वैलिडिटी तो मिल ही रही है साथ ही इसे किफायती कीमत में लाया गया है.

Airtel का एक प्लान तो ऐसा है जिसमे कोई डेटा नही मिल रहा लेकिन वैलिडिटी 365 दिन की मिल रही है साथ ही दूसरे प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान में डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है.
आइये Airtel के 28 दिन बाले Affordable Recharge Plan के कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Bsnl ने पेश किया 3 महीने की वैलिडिटी वाला Affordable प्लान, जानिए कितनी देनी पड़ेगी कीमत
Airtel 28 Days Recharge Plan की कीमत और वैलिडिटी
एयरटेल के इस किफायती प्लान की कीमत मात्र 199 रुपये है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. डेटा की बात करें तो इस प्लान में 2GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलेगा.
One Comment