Bsnl Sim Active Plan: बीएसएनएल ने ग्राहकों को किया खुश, आया 160 दिन सिम एक्टिव रखने बाला तगडा Affordable प्लान
बीएसएनएल ने ग्राहकों के सुविधा को देखते हुए एक ऐसा प्लान लाया है जिसकी कीमत तो कम है लेकिन वैलिडिटी 160 दिन की मिलेगी. आइये डिटेल से Bsnl Sim Active Plan के बारे में जान लेतें हैं.

Bsnl Sim Active Plan: आपके अक्सर देखा होगा या नोटिस किया होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो दो सिम का इस्तेमाल करतें हैं. जिसमे से एक से कॉलिंग करतें हैं और दूसरे सिम को सिर्फ एक्टिव रखना चाहतें हैं. लेकिन कोई भी कंपनीं सिर्फ सिम को एक्टिव रखने बाले प्लान को ऑफर नही कर रही थी.
इसलिए उन्हें डेटा, Sms और कॉलिंग बाले प्लान से रिचार्ज कराना पड़ता था. लेकिन TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनीं को यह निर्देश दिया कि एक ऐसा प्लान लेकर आये जिसमे सिर्फ कॉलिंग की सुविधा हो. तब से सभी कंपनियां अपने नए नए प्लान को लेकर आने की तैयारी कर रही है.
ऐसे में बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) एक ऐसा प्लान लेकर आया है जो यूजर्स को काफी खुश कर सकता है. आइये Bsnl Sim Active Plan के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: BSNL 1 Year Recharge Plan हुआ लांच, कम कीमत में मिल रही 1 साल की वैलिडिटी
160 दिन की वैलिडिटी बाला Bsnl Sim Active Plan
अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करतें हैं तो इसके लिए आपको 997 रुपये ख़र्च करने होंगे. अगर हर महीने का खर्च देखा जाए तो इस प्लान के बाद आपका प्रत्येक महीने 200 रूपये से भी कम का खर्च आएगा. BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 2GB का प्रतिदिन डेटा मिलेगा इसके साथ साथ 100 SMS रोजाना मिलेंगे.
ALSO READ: Bsnl Jio Airtel और Vi का सिर्फ सिम Active रखने बाला आ गया नया प्लान, जानें डिटेल
2 Comments