शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहू को लेकर कही बड़ी बात, आज है बेटे की शादी, घर मे खुशी का माहौल
आज शिवराज सिंह चौहान के घर खुशी का माहौल है क्योंकि आज उनके बेटे की शादी है. आपने सोशल मीडिया हैंडल में उन्होंने बहू को लेकर बड़ी बात कही है.

Shivraj Singh Chauhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान का आज विवाह है. विवाह के पहले से ही शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आ रहे हैं. और उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने बेटे के बचपन को याद कर रहें हैं और कह रहे हैं कि,
घर मे आज सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद सम्पन्न हुई. इसके आगे उन्होंने कहा कि माता-पिता होने के नाते साधना और मैं इस अवसर पर काफी आनंदित और गर्व से भरे हुए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के पत्रकारगण कृपया 4:00 बजे ही आए, नाकामी छुपाने में व्यस्त है पुलिस
शिवराज सिंह चौहान ने बेटे के लिए कही यह बात
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज बेटे की शादी है. बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी से पहले ही पिता शिवराज सिंह चौहान ने बेटे और बहू को बधाई दी साथ ही बेटे के बचपन को याद किया. एक्स पर शिवराज सिंह ने लिखा कि बेटे के बचपन की यादें एक-एक करके सामने आ रहीं हैं- शांत, सुशील, सौम्य, शालीन, शिष्ट और सुंदर होने के साथ कुणाल बचपन से ही काफी चुलबुले थे.
ALSO READ: MP News: एमपी में एक नायब तहसीलदार को डिमोट कर बना दिया पटवारी, आदेश के बाद मचा हड़कंप
आज घर में सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हुई है। हमारे घर रिद्धि बहू बनकर नहीं, बेटी के रूप में आ रही है।
माता-पिता होने के नाते, साधना और मैं इस शुभ अवसर पर आनंद और गर्व से भर गए हैं। कुणाल की बचपन की यादें आज एक-एक कर सामने आ रही हैं – शांत, सौम्य,… pic.twitter.com/tL5fwB3yiC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 13, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहू को लेकर कही बड़ी बात
सोशल मीडिया एक्स पर शिवराज सिंह ने बेटे और बहू के लिए लिखा की कुणाल और रिद्धि सच मे एक दूसरे के लिये बने हैं. हमारी अंनत शुभकामनाएं है कि दोनो एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं- न केवल अपने लिए बल्कि दूसरे के लिए भी.
हमारी बेटी रिद्धि का हमारे परिवार में स्वागत है. ढेर सारा प्यार आशीर्वाद और शुभकामनाएं
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के इन पांच जिलों को जोड़कर बनाया जाएगा महानगर, शुरू हुई तैयारी
One Comment