Sahara Land Scam: सहारा जमीन घोटाले में बढ़ी संजय पाठक की मुश्किल, EOW में दर्ज हुआ बयान
मध्य प्रदेश में 1000 करोड़ का सहारा जमीन घोटाला शिकायतकर्ता मनु दीक्षित ने EOW में दर्ज कराया बयान

Sahara Land Scam: मध्य प्रदेश सहारा जमीन घोटाला मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है जिसके बाद अब भाजपा के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, दरअसल इस पूरे मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू को अब शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए बयान दर्ज कराया है.
शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने आरोप लगाया है कि सहारा इंडिया की जमीन बेचकर जो पैसा सहारा के निवेशकों को मिलने वाला था उसे भाजपा के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक की कंपनी के द्वारा हजम कर लिया गया, इस तरह से 1000 करोड रुपए कीमत की भूमि को सिर्फ 98 लाख रुपए में खरीद कर बड़ा घोटाला किया गया.
ALSO READ: शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहू को लेकर कही बड़ी बात, आज है बेटे की शादी, घर मे खुशी का माहौल
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन
शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित (Ashutosh Manu Dixit) ने EOW को बताया है कि सहारा जमीन घोटाला मामले से जुड़े हुए लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन किया है, दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि सहारा इंडिया की भूमि को बेचकर जो भी पैसा आएगा उसे सेबी सहारा रिफंड अकाउंट में जमा कराना होगा, लेकिन भोपाल जबलपुर और कटनी में सहारा की भूमि को बेचकर जो भी पैसा आया उसे इस सेबी सहारा रिफंड बैंक अकाउंट में जमा नहीं कराया गया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के इन पांच जिलों को जोड़कर बनाया जाएगा महानगर, शुरू हुई तैयारी
इन्हें जारी हुआ था नोटिस
सहारा इंडिया जमीन घोटाला मामले में संजय पाठक की कंपनी के डायरेक्टर और सहारा ग्रुप एवं सहारा ग्रुप के डायरेक्टर को इस पूरे मामले में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अब तक शिकायतकर्ता के बयान दर्ज नहीं किए गए थे, जिसके बाद आज शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने EOW को बयान दर्ज कराए हैं.