Bsnl ने पेश किया 3 महीने की वैलिडिटी वाला Affordable प्लान, जानिए कितनी देनी पड़ेगी कीमत
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) द्वारा एक नया प्लान पेश किया गया है जिसमे 2 जीबी का रोजाना डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी देखने को मिलेगी.

BSNL Data Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा यूजर्स के लिए कई सारे सस्ते प्लान ऑफर किए जाते हैं ऐसे मे Bsnl ने पेश किया 3 महीने की वैलिडिटी वाला Affordable प्लान, जिसमे यूजर्स को इस प्लान में 3 महीने या कहें 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान की खास बात यह है कि,
जिन लोगों को सिर्फ डेटा की जरूरत होती थी और उन्हे महंगे प्लान लेने पड़ते थे लेकिन अब अगर उन्हें सिर्फ डेटा बाला सस्ता प्लान चाहिए और वे बीएसएनएल के यूजर्स हैं, तो Bsnl का यह नया प्लान एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. जिसमे आपको तीन महीने तक 2gb प्रतिदिन फास्ट डेटा मिलेगा. आइये Bsnl के नए Data Plan के बारे में जान लेतें है.
बीएसएनएल का 90 दिन वैलिडिटी बाला डेटा प्लान हुआ पेश
Bsnl ने एक ऐसा प्लान पेश किया जिसमें जिन यूजर्स को सिर्फ डेटा की जरूरत होती थी और उन्हें अब तक महंगे रिचार्ज कराने पड़ते थे. तो अब उनके लिए यह प्लान एक बढ़िया विकल्प हो सकता है क्योंकि अगर हर महीने के हिसाब से भी देखा जाए तो यह प्लान यूजर्स को 137 रुपए प्रति महीने के हिसाब से पड़ेगा.
Speed meets savings!
Get 2GB/day of ultra-fast data for 90 days, all for just ₹411!
Stay connected, stay ahead. #BSNLIndia #BSNLPlans #UnlimitedCalls #ConnectingBharatAffordably pic.twitter.com/IWmIatkHme
— BSNL India (@BSNLCorporate) February 13, 2025
ALSO READ: BSNL 1 Year Recharge Plan हुआ लांच, कम कीमत में मिल रही 1 साल की वैलिडिटी
जिसमें आपको 2GB/Day का फास्ट डाटा मिलेगा. Bsnl के वैसे इस प्लान के लिए यूजर्स को 411 रुपये देने पड़ेंगे जिसमे 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही 2GB प्रतिदिन फ़ास्ट डेटा मिलेगा.
ALSO READ: BSNL का 10 महीने तक सिम को एक्टिव रखने बाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में जान लीजिए
2 Comments