Prayagraj Mahakumbh में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी अबतक लगा चुकी है. यह संख्या काफी ज्यादा है और आज भी हर दिन लगभग 1 से 2 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा रहें हैं.

प्रयागराज महाकुंभ: Prayagraj Mahakumbh में स्नान करने बाले श्रद्धालुओं के संख्या की बात की जाए तो अबतक 50 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा चुकी और आज भी भीड़ देखकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 करोड़ के आसपास लोग रोजाना डुबकी लगा रहें है.
देखिए प्रयागराज में हर साल कुंभ का आयोजन होता है, और हर साल सरकार कुम्भ में स्नान करने के लिए आने बाले श्रद्धालुओं के सुविधा की व्यवस्था करती है. लेकिन इस साल महाकुंभ का आयोजन किया गया जो दुनिया मे ऐतिहासिक है और इस बार का आयोजन हमेशा याद रखा जाएगा.
क्यों खास है इस बार का Prayagraj Mahakumbh
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने बालों की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा पहुँच चुकी है और रोजाना लाखों लोग हर-रोज आस्था की डुबकी लगा रहें हैं. इस बार का महाकुंभ इसलिए खास है क्योंकि साधु-शंत द्वारा यह महाकुंभ 144 साल बाद आने बाला पूर्ण महाकुंभ है. यही वजह है कि इस कुम्भ में स्नान के लिए देश के कोने कोने से लोग यहां आ रहें हैं. और आस्था की डुबकी लगा रहें हैं.
ALSO READ: Bsnl ने पेश किया 3 महीने की वैलिडिटी वाला Affordable प्लान, जानिए कितनी देनी पड़ेगी कीमत
धार्मिक सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन का रिकार्ड है यह Prayagraj Mahakumbh
प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में अबतक 50 करोड़ से सभी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. जिसमें मौनी अमावस्या के दिन 8 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया, मकर संक्रांति के दिन लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, 30 जनवरी और 1 फरवरी को 2-2 करोड़ लोगों ने स्नान किया. पौष पूर्णिमा के दिन भी 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
One Comment