Business News

Airtel New Plan: एयरटेल ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट, मात्र 59 रुपये मे होगा आपका तगड़ा फायदा

एयरटेल ने अपने यूजर्स को होली के मौके पर एक नए प्लान के रूप में तगडा गिफ्ट (Airtel New Plan) दिया है. जिससे यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है. अब यूजर्स वीकेंड में इसका लाभ उठा पाएंगे. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Airtel New Plan: भारत की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक तगडा प्लान लांच किया है.  जो यूजर्स के लिए एक होली गिफ्ट (Airtel Holi Gift Plan) से कम नही है. एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) से यूजर्स अपने वीकेंड को और अच्छे से मना पाएंगे.

Airtel New Plan: Get a Special Holi Gift for Just ₹59!
Airtel New Plan: Get a Special Holi Gift for Just ₹59!

अक्सर देखा गया है कि कई सारे लोग अपने डेली डेटा का इस्तेमाल रोजाना पूरी तरह से नही कर पातें. और उनका डेटा बेकार चला जाता है. ऐसे में एयरटेल एक नया प्लान (Airtel New Recharge Plan) लेकर आया है जिसमे यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा को शनिवार और रविवार के दिन,

इस्तेमाल कर पाएंगे. इस प्लान के बाद एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो।जाएगा, जो अपने ग्राहकों के बारे में सोचती हैं और डेटा रोलआउट की सुविधा दे रहीं है.

एयरटेल ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट

ऐसे यूजर्स जो रोजाना मिल रहे डेटा का इस्तेमाल पूरी तरह से नही कर पाते थे और वीकेंड के दिन उन्हें डेटा की जरूरत पड़ती थी. इसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा रिचार्ज करना पड़ता था. ऐसे में एयरटेल उन यूजर्स के लिए डेटा रोलआउट की सुविधा इस प्लान (Airtel New Plan) के माध्यम से दे रहा है.

ALSO READ: Tesla दे रही बिना ब्याज वाले लोन के साथ जिंदगी भर फ्री चार्जिंग की सुविधा, जानें डिटेल

कितने का है एयरटेल का यह प्लान (Airtel New Plan)

यूजर्स को डेटा रोलआउट की सुविधा लेने के लिए 59 रुपये (airtel 59 rupees plan) के प्लान को खरीदना होगा. इस प्लान के बाद यूजर्स सोमवार से शुक्रवार का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे. एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान ऐड-ऑन पैक के रूप में पेश किया गया है. जिसके लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करना होगा.

ALSO READ: मात्र 7 हजार की ईएमआई में घर लाएं मारुति की यह कार, जानें डिटेल

हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट के यूजर्स को मिलेगा फायदा

एयरटेल का यह प्लान (Airtel New Plan) फिलहाल हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट सर्कल के प्रीपेड यूजर्स के उपलब्ध किया गया है. उम्मीद है कि कंपनीं इसे बाद में हर जगह के लिए उपलब्ध कर सकती है.

ALSO READ: Affordable Realme P3x 5G: कम कीमत मे कंपनीं दे रही तगड़े फीचर्स, बेहतरीन कैमरे के साथ मिल रही 6000mAh की बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!