Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरों के निशाने पर भगवान, तालाबों से निकाली जा रही मूर्तियां
मऊगंज जिले में एक सप्ताह के अंदर दो बार मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब, पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जाएजा
Mauganj News: मऊगंज जिले में लगातार रहस्यमय ढंग से मंदिरों से मूर्तियां चोरी हो रही है, इन घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जिले में अब चोरों के निशाने पर भगवान आ गए हो, अब तक जिले में सिर्फ घरों और दुकानों में ही चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी लेकिन मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है.
जिले में सप्ताह के अन्दर एक ही मंदिर से दो बार हनुमान जी की मूर्ति गायब हो चुकी है, ग्रामीणों ने काफी तलाश के बाद तालाब से मूर्ति निकालकर मंदिर में स्थापित कराया, मामले को गंभीरता से लेते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और फिर मूर्ति चोरी के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में लग गई.
ALSO READ: Rewa Rape Case: रीवा रेप केस की घटना के बाद, सोशल मीडिया पर छाया Leela Sahu का यह वीडियो
मऊगंज जिले के नईगढी थाना क्षेत्र बदौआ गाव मे एक सुनसान जगह में बेहद ही प्राचीन हनुमान जी का मंदिर स्थित है जहां से एक सप्ताह मे दो बार हनुमान जी की मूर्ति मंदिर से गायब हो गई, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. दरअसल मऊगंज जिले में आस्था पर प्रहार का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी हनुमना नगर और नईगढ़ी थाना क्षेत्र के महेवा गांव में ऐसा ही मामला देखा गया था.
जब पहली बार मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब हुई तो पूरा गांव मंदिर के समीप उमड़ गया, काफी खोजबीन की गई तब जाकर तालाब में हनुमान जी की मूर्ति मिली, बाद में ग्रामीणों ने स्थानीय पुरोहित की मदद से विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए मूर्ति को दोबारा से हनुमान मंदिर में स्थापित कराया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो दिन बाद फिर से मूर्ति गायब हो गई.
मऊगंज जिले में एक सप्ताह के अंदर दो बार मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब, MAUGANJ SP ने घटनास्थल का लिया जाएजा pic.twitter.com/WSA8Rtseb0
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 29, 2024
ALSO READ: MP BREAKING NEWS: दीवाली पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोहन सरकार ने की DA में बढ़ोतरी, जानें डिटेल
मंदिर से दोबारा हनुमान जी की मूर्ति गायब होने की सूचना फिर से नईगढी पुलिस को दी गई, इसके बाद दो दिन तक लगातार पुलिस भी हनुमान जी की मूर्ति खोजने में लगी रही और फिर जाकर 29 अक्टूबर को मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर बदौआ गाव पहुंची जहां उनकी मौजूदगी में तालाब से हनुमान जी की मूर्ति को बाहर निकाला गया.
दरअसल मंदिर के समीप ही एक तालाब मौजूद है जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर से निकालकर तालाब में फेंक दिया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक अपनी मौजूदगी में मूर्ति को मंदिर में पुन स्थापित कराया और ग्राम पंचायत सरपंच से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत किए वहीं पुलिस अधीक्षक ने नईगढी थाना प्रभारी को ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करने की बात कही है, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया हैं जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
ALSO READ: Mauganj News: कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज