Mauganj News: गहरे जख्म दे गया 2024 मऊगंज जिले में सामने आए दुष्कर्म के 54 और हत्या के 12 मामले, 100 लोगों की हुई हादसे में मौत
Mauganj News: मऊगंज जिले को कई गहरे जख्म दे गया साल 2024, अलग-अलग थाना क्षेत्र से सामने आए 2658 मामले, 603 गुम इंसानों का अब तक नहीं लगा सुराग

Mauganj News: नववर्ष यानी 2025 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन मऊगंज जिले के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. 2024 तो बीत गया लेकिन कई गहरे जख्म भी दे गया, मऊगंज जिले में साल 2023 की अपेक्षा 2024 में अपराधों का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई दिया तो वही हादसों में भी कोई कमी नहीं आई.
मऊगंज जिले में कुल 5 पुलिस थाना और 4 पुलिस चौकी है जिनमे सभी को मिलाकर कुल 2658 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें पुलिस ने ज्यादातर मामलों का निराकरण कर लिया लेकिन 910 मामले अभी भी पेंडिंग रह गए.
54 दुष्कर्म और 12 हत्या के मामले
मऊगंज जिले के लिए साल 2024 कई गहरे जख्म दे गया, अगर यूं कहें कि यह साल बेहद निराशाजनक रहा तो कहना गलत नहीं होगा क्योंकि मऊगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 54 दुष्कर्म और 12 हत्या के मामले सामने आए हैं तो वही एक्सीडेंट से भी 100 लोगों की मौत हुई है.
चोरी और लूट के मामले में आई कमी
मऊगंज जिले के सभी 5 थानों में अगर चोरी-लूट का आंकड़ा देखा जाए तो 2023 के मुकाबले 24 में कमी देखी गई है, वर्ष 2023 में लूट के कुल 17 मामले सामने आए थे लेकिन वही वर्ष 2024 में 9 मामले देखने को मिले हैं इसी तरह से चोरी का आंकड़ा वर्ष 2023 में 83 रहा तो वही वर्ष 2024 में घटकर 61 रह गया.
84 लाख का गांजा और 10 लाख की शराब जप्त
मऊगंज जिले की पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, अगर बात करें वर्ष 2024 की तो जिले में पुलिस के द्वारा गांजा के 24 मामलों में 42 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस के द्वारा इनके कब्जे से 797 किलोग्राम गांजा कुल कीमत 84 लाख 27 हजार रुपए जप्त की गई है.
इसी तरह से पुलिस के द्वारा 2554 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए 337 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपए की शराब जप्त की है.
मेडिकल नशे पर भी हुई कार्यवाही
मऊगंज जिले में मेडिकल नशे के खिलाफ भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 14 मामलों में 24 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से पुलिस ने उनके कब्जे से 904 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप कीमत 2 लाख 11 हजार रुपए जप्त किया है.
झूठी शिकायतों में अब्बल रहा मऊगंज जिला
मऊगंज जिले में झूठी शिकायत करके निर्दोष लोगों को फसाने के मामले भी जांच में सामने आए, पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों की गहनता से जांच की गई जिनमें से 303 शिकायतें झूठी पाई गई.
- मऊगंज थाना – 98
- हनुमना थाना – 28
- शाहपुर थाना – 63
- नईगढ़ी – 102
- लौर थाना – 38
मऊगंज जिले में 603 गुम इंसान
मऊगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 603 गम इंसानों की भी शिकायतें दर्ज हुई है, जिसमें से बालक, बालिका, पुरुष, महिला शामिल है जिनका अब तक पुलिस की जांच में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है, यह सभी मामले वर्ष 2024 में सामने आए हैं.
- मऊगंज थाना – 154
- हनुमना थाना – 106
- शाहपुर थाना – 99
- नईगढ़ी – 149
- लौर थाना – 95