Old Pension Scheme: लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम? कर्मचारियों ने डाला सरकार पर दबाव
Old Pension Scheme को लेकर कर्मचारियों ने सरकार पर बनाया दबाव लोकसभा चुनाव से पहले हो सकती है बड़ी घोषणा

Old Pension Scheme: देश में लोकसभा का चुनाव कुछ ही महीना में होने जा रहा है जिसकी अधिसूचना 16 मार्च के आसपास कभी भी लग सकती है. इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रही है. सरकार से कर्मचारी काफी नाराज चल रहे हैं जिन राज्यों में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान Old Pension Scheme OPS लागू हो गया है वहां के कर्मचारी सरकार पर खुश है पर अभी भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर नई पेंशन स्कीम NPS ही लागू है.
मध्य प्रदेश में भी कर्मचारी वर्ग सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी ओल्ड पेंशन स्कीम OPS लागू हो जाएगा पर सरकार अपने वादे से मुकर गई. अब कर्मचारियों के पास लोकसभा चुनाव के अलावा कोई भी मौका नहीं बचा जब वह सरकार पर दबाव बना सके.
कर्मचारियों का कहना है कि नेता एक बार चुनाव जीतने के बाद जिंदगी भर बैठकर पेंशन उठते हैं वही जो कर्मचारी 12 घंटे कड़ी मेहनत करता है उसे रिटायरमेंट के बाद सरकार उसका हक नहीं दे रही है. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू (Old Pension Scheme) करने को लेकर कर्मचारी लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
इन राज्यों में लागू हो चुकी है Old Pension Scheme
नई पेंशन स्कीम के विरोध को लेकर कर्मचारियों ने सरकार पर खूब दबाव डाला जिसके चलते पांच राज्य पंजाब, छतीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो चुकी है. हालांकि यह फैसला राज्य सरकार के द्वारा लिया गया था.
लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम?
लोकसभा चुनाव के लिए मात्र कुछ ही महीने से ऐसे में लगातार कर्मचारियों के द्वारा सरकार पर दबाव डाला जा रहा है माना जा रहा है कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. फिलहाल अब तक इस संबंध में सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है.