मध्य प्रदेश का रीवा जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए देश भर में मशहूर है यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं
रीवा अपने खान-पान के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है यहां कई वॉटरफॉल मौजूद है, जो लोगो को खूब पसंद आते है
रीवा में मौजूद वॉटरफॉल को देखने के लिए अन्य राज्यों और शहरों से लोग भी यहां आते हैं बरसात के समय यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है
रीवा की खास बात यह है कि यहां 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में आप 5 से 6 वॉटरफॉल एक दिन में घूम सकते हैं
लेकिन क्या आपको पता है रीवा का एक ऐसा वॉटरफॉल भी है जो प्राकृतिक दृश्य से इतना भरपूर है कि ऐसा नजारा आपको विदेश में ही देखने को मिलता है
रीवा के सिरमौर क्षेत्र अंतर्गत आने वाला टोंस वॉटरफॉल जो इतना खूबसूरत है कि लोग इसकी ओर खिंचे चले जाते हैं
रीवा के स्टोंस वॉटरफॉल की खासियत यह है कि इसमें आपको हरियाली के साथ-साथ झरने का नजारा देखने को मिलता है
टोंस वॉटरफॉल की सीढ़िया से नीचे उतारते हुए आपको झरने का शोर सुनाई देगा और सीडीओ के नीचे पानी बहता है जो देखने में काफी सुंदर लगता है
रीवा के टोंस वॉटरफॉल की यही खूबसूरती लोगों को खूब आकर्षित करती है इसी वजह से लोग यहां खिंचे चले आते हैं
ALSO READ