West Indies Cricket Team: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हराया, 222 रन बनाने के बाद भी मिली हार
West Indies Cricket Team वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच में कंगारू को मिली करारी हार, 222 रन बनाने के बाद भी नहीं मिली जीत
West Indies Cricket Team: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में 222 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हार गया है क्योंकि वेस्टइंडीज ने 35 रनों से जीत दर्ज करके ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया है.
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) का यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का मन बनाया जो उन्हें महंगा पड़ गया. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 257/4 रन बना डाले, खिलाडियों बेटिंग में धुआंधार प्रदर्शन किया इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 222/7 रन बनाकर ही सिमट गई.
दरअसल इन दिनों T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वार्म अप मैच का आयोजन हो रहा है वार्म अप (T20 World Cup Warm Up Matches) मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहचान दिया है वेस्टइंडीज ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना दुनिया के सामने पेश किया है, अगर बात करें टीम के धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन (batsman Nicholas Pooran) की तो उन्होंने 25 गेंद में ही पांच चौके और आठ छक्के लगाकर 75 रन बना दिए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा, इसी तरह से टीम के कप्तान ने भी 25 गेंद में चार चौकी और चार छक्के लगाकर 52 रन बनाए.
वेस्टइंडीज द्वारा पूरी लगन और निष्ठा के साथ इस वार्म अप मैच को खेला गया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 222 रन बनाने के बाद भी 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा.