Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर, सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण लिया गया फैसला
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics: विनेश फोगाट जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबला खेलने बाली थी लेकिन उन्हें सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा बजन के कारण इस खेल से अयोग्य घोषित करके बाहर कर दिया गया है.
Vinesh Phogat: जो कि भारत की एक कुश्ती खिलाड़ी है लेकिन उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उनका वजन मात्र 100 ग्राम ज्यादा था. आपको बता दें पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा स्पर्धा बाले फाइनल मुकाबले के पहले ही भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि उन्हें सिर्फ 100 ग्राम के अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबला होने से पहले ही अयोग्य घोषित करके प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. आपको ज्ञात होगा कि उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हरा कर फाइनल में पहुँच गई थी. लेकिन उन्हें फाइनल से अयोग्य घोषित करके बाहर कर दिया गया.
ALSO READ: Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट
अमेरिका की इस पहलवान से होना था मुकाबला
Vinesh phogat का फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था. आप को बता दें कि अमेरिका पहलवान सारा एन हिल्डब्रांड ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था और साथ ही वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं.
#WATCH | Paris: On Indian wrestler Vinesh Phogat’s disqualification from #ParisOlympics2024, Wrestling Federation of India (WFI) president Sanjay Singh says, “It is extremely unfortunate for our country that even after wrestling so well and qualifying for the Finals, she was… pic.twitter.com/4VaaDYeDfo
— ANI (@ANI) August 7, 2024
ALSO READ:Realme 13 Pro plus 5G: कई मंहगे स्मार्टफोन को देता है यह टक्कर, कीमत मात्र 33000, जानिए डिटेल