Mauganj News: मऊगंज जिले में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी का फटा सर
शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो गया जिसमे उप निरीक्षक सहित आरक्षक घायल हो गये है.
Mauganj News: मऊगंज जिले में अवैध महुआ से बनी शराब पकड़ने गई पुलिस पर गांव वालों ने हमला बोल दिया जिसमें थाना प्रभारी का सर फट गया तो वही दो आरक्षक घायल हैं यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव शराब पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया जिससे उप निरीक्षक बी सी विश्वास सहित दो आरक्षक घायल हो गये.
सभी घायलो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया जहा उपचार जारी है, बताया जाता है कि 24-25 सितंबर की दरमियानी रात शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बीसी विश्वास अपनी पुलिस टीम के साथ बराव गांव स्थित मुड़हान बस्ती में शराब पकड़ने गए थे। जैसे ही बस्ती के अंदर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने चोर चोर का शोर मचा दिया हल्ला गुहार सुनकर पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया और लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिए.
ALSO READ: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिससे उप निरीक्षक बी सी विश्वास को गंभीर चोटें आई हैं वही एक आरक्षक अपनी जान बचाने छत मे छुप गया जैसे ही उसके मोबाइल की लाईट जली तो ग्रामीणों ने उसे भी दौड़ा लिया तभी आरक्षक ने छत से झलांग लगा दी जिससे वह भी घायल हो गया, घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी मऊगंज अंकिता सूल्या भी बराव गाव पहुची और घायल उप निरीक्षक सहित आरक्षक को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया बताया यह भी जाता है कि इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस का मोबाइल भी छीन लिया है.