MP Board 5th 8th Re-exam 2024 Date: पुनः होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा, समय सारणी जारी
MP Rajya Shiksha Kendra 3 जून से होगी 5वीं, 8वीं के छात्रों की पुनः परीक्षा एक पाली में होगा आयोजन, दोनों क के करीब 8 हजार छात्र होंगे शामिल - MP Board 5th 8th Re-exam 2024 Date

MP Board 5th 8th Re-exam 2024 Date: कक्षा 5वीं, 8वीं की पुनः परीक्षा 3 जून से आयोजित होगी मुख्य परीक्षा परिणाम में जो छात्र अनुतीर्ण हुए जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, वह इस पुनः परीक्षा शामिल हो सकते हैं. राज्य शिक्षा केंद्र (MP Rajya Shiksha Kendra) के निर्देश पर फिर से परीक्षा की तैयारी आरम्भ हो गई है. यह पुनः परीक्षा जन शिक्षा केंद्रों में ही आयोजित होगी, यह परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से साढ़े 11 बजे के बीच होगी। परीक्षा आयोजन 3 से 8 जून के मध्य होना है.
ALSO READ: MP News: ससुर बने शिवराज सिंह चौहान घर में बहु लाने की तैयारी, छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केंद्र (MP Rajya Shiksha Kendra) ने कक्षा 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे गत 23 अप्रैल को घोषित कर दिए थे राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं, 8वीं की यह परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च के बीच कराई थी. विगत सत्र की तरह सत्र 2023-24 की भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी, बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा, कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि 3 हजार 825 छात्रों का परिणाम अनुतीर्ण रहा.
ALSO READ: Rewa News: खबर का असर “400 के नारा रह जाई हो” गीत गाने वाला आरक्षक लाइन अटैच
कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 छात्र उत्तीर्ण हुए, शेष 5 हजार 130 छात्र असफल हो गए, पुनः परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्रों का निश्चित आंकड़ा शीघ्र जारी हो जायेगा.
One Comment