MP Weather Update: मध्य प्रदेश के रीवा सतना सीधी सिंगरौली सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, बढ़ सकती है ठंड
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के द्वारा एमपी के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली सहित कुल 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
कुछ दिनों पहले मौसम विभाग के द्वारा एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद एक बार फिर से मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने एमपी के 15 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
एमपी में लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण एक तरफ जहां ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ओले गिरने से किसानों की फसलें भी चौपट हो गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश के आसमान में बादलों की दो रैली दिखाई दे रही है जो पहले छत्तीसगढ़ राज्य के आसमान में साइक्लोन सरकुलेशन के कारण ईस्ट मध्य प्रदेश और दूसरी तमिलनाडु से मध्य प्रदेश के साउथ ईस्ट तक दिखाई दे रही है जिसकी वजह से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के कुल 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी,, टीकमगढ़, शिवपुरी, गुना, दतिया और ग्वालियर जिले शामिल है. जहां तेज बारिश के साथ-साथ गड़गड़ाहट और ओले गिरने की संभावना भी है.
2 Comments