Mauganj News: मऊगंज जिले में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना सामने आई है इस घटना के बाद हड़कंप मच गया दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने जेवर से भरा बैग छीन कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी, बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, रात में पीड़ित इस घटना की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सर्राफा व्यापारी अमर सोनी निवासी देवतालाब प्रतिदिन की तरह मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्वा गांव में स्थित अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे. उन्होंने एक बैग में सोने व चांदी के सामान बिक्री के लिए रखे थे जिसे वे अपने साथ लेकर जा रहे थे.
जैसे ही पीड़ित जोधपुर गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइकं में सवार होकर दो की संख्या में बदमाश पहुंचे, अचानक बदमाशों ने उनके करीब गाड़ी लगाई और झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया, घटना को अंजाम देकर बदमाश जोधपुर से इटहा गांव तरफ चले गए. बदहवास पीड़ित वहां से अपनी दुकान चले गए और घर वालों की सूचना दी, शाम को वे घटना की शिकायत दर्ज करवाने लौर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान एसपी रसना ठाकुर ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिस रुट से बदमाश भागे थे उस रुट में पुलिस ने उनके संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है.
ALSO READ: MP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी बारिश
स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका
लूट की इस घटना पर आशंका जताई जा रही है कि घटना में स्थानीय बदमाशों का हाथ था जिनको व्यापारी के प्रतिदिन उस मार्ग से दुकान जाने की जानकारी थी, बदमाश ने पहले रेकी की और फिर व्यापारी को लूट का शिकार बना लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है, अभी तक उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त