Business NewsMadhya Pradesh

Top 3 Soybean Producing States in India 2024: मध्य प्रदेश के सर में सजा ‘सोयाबीन प्रदेश’ का ताज, 2 साल बाद हासिल किया प्रथम स्थान

Top 3 Soybean Producing States in India 2024: 2 वर्षों से पिछड़ रहा मध्य प्रदेश इस वर्ष फिर मिला सोयाबीन प्रदेश का खिताब, 5.47 मिलियन टन सोयाबीन का उत्पादन कर महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़ा पीछे

Top 3 Soybean Producing States in India 2024: मध्य प्रदेश सोयाबीन की खेती के लिए पूरे देश भर में मशहूर है यहां का सोयाबीन देश-विदेश में भेजा जाता है, सोयाबीन की खेती के मामले में मध्य प्रदेश हमेशा से नंबर वन रहा आया है लेकिन 2 वर्षों से महाराष्ट्र और राजस्थान यह खिताब जीतते आए हैं लेकिन 2 वर्ष बाद मध्य प्रदेश ने फिर से प्रथम स्थान हासिल करते हुए “सोयाबीन प्रदेश” का दर्जा प्राप्त किया है.

ALSO READ: Rewa से Bhopal, Indore और Jabalpur जाने के लिए सभी ट्रेनों की लिस्ट, जानिए डिटेल और समय 

भारत सरकार ने जारी किया आंकड़ा

भारत सरकार ने हाल ही में ताजा आंकड़ा जारी किया है जिसमें मध्य प्रदेश सोयाबीन के मामले में पूरे देश भर में प्रथम स्थान पर है आंकड़ा के अनुसार मध्य प्रदेश ने इस वर्ष 5.47 मिलियन टन सोयाबीन का उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है देश भर में सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश का योगदान 41.92 प्रतिशत रहा है, तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 5.46 मिलियन टन के साथ 40.01 प्रतिशत योगदान जबकि तीसरे नंबर पर राजस्थान 1.7 मिलियन टन 8.96 प्रतिशत योगदान के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है.

ALSO READ: MP Breaking: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति होगी राजसात, सरकार ने लोकायुक्त को दिया निर्देश

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!