Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa News: खाद्यान्न वितरण मामले में रीवा मऊगंज सहित पांच जिले निकले फिसड्डी, 50 फ़ीसदी राशन भी नहीं हो पाया वितरित

खाद्यान्न वितरण मामले में रीवा मऊगंज जिला निकला फ़ीसदी रेड जोन में 22 जिले 50 फ़ीसदी राशन का भी नहीं हुआ वितरण

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: खाद्यान्न वितरण मामले में मध्य प्रदेश के रीवा मऊगंज सहित पांच जिले फिसड्डी निकले हैं जहां 50 फ़ीसदी राशन का भी वितरण नहीं हो पाया इसी तरह से प्रदेश के कुल 22 जिले रेड जोन में है, अगर बात करें मऊगंज जिले की तो यहां की स्थिति बेहद खराब निकली है जहां मात्र 28 प्रतिशत गरीब परिवारों को ही राशन मिल पाया है. सबसे अच्छी स्थिति में राजधानी भोपाल है जहां 71 फ़ीसदी राशन कार्ड धारी को खाद्यान्न का वितरण किया गया है प्रदेश से सारी समीक्षा बैठक में खराब स्थिति मिलने पर सुधार करने की निर्देश दिए गए हैं.

ALSO READ: Mauganj News: इन तस्करों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम

खाद्यान्न वितरण मामले में रीवा संभाग के रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली सतना सभी जिले रेड जोन में है जहां 50% से भी कम खाद्यान्न का वितरण हो पाया है मऊगंज जिले में 11,7343 कार्डधारी हैं जिनमें से 33.390 को राशन मिल पाया, सिंगरौली में 25,3514 कार्डधारियों में से 78,276, रीवा में 2,83,782 कार्डधारियों में 105736 को खाद्यान्न मिला. इसी तरह सतना 4,06,441 परिवारों में से 1,66,959 को राशन मिल पाया है. सीधी में भी 2,46,449 में से 1,14,324 कार्डधारियों को ही खाद्यान्न का वितरण हो पाया है, 50 फीसदी से कम वितरण वाले सभी जिले रेड जोन की स्थिति में हैं.

ALSO READ: MP Job: एमपी के बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग के इन नियमों में हुआ बदलाव अब होगी सीधी भर्ती

मध्य प्रदेश के यह पांच जिले निकले फिसड्डी

कार्ड धारी खाद्यान्न वितरण
मऊगंज 117343 33390
सिंगरौली 253514 78276
रीवा 283782 105736
टीकमगढ़ 219322 22457
शिवपुरी 276979 106363

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!