Business News

 Cheapest SUV in India: इस धनतेरस और दीवाली में घर लाएं सबसे सस्ती एसयूवी, जानें फीचर्स और कीमत 

अगर आप इस धनतेरस और दीपावली में घर ले आना चाहतें हैं सस्ती एसयूवी तो Nissan Magnite आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. आइये डिटेल से इस Cheapest SUV in India की कीमत और फीचर्स को जान लेतें हैं.

Cheapest SUV in India: आज भारत मे हर किसी को एक मिड साइज एसयूवी लेना ज्यादा पसंद हैं क्यों कि इसे किसी भी तरह के सड़कों में आसानी से चलाया जा सकता है और लंबाई भी कम होने की वजह से इसके पार्किंग में भी कोई समस्या नही आती.

अगर आप इस त्योहार में घर एक एसयूवी लेकर आना चाहतें हैं और आपका वजट भी कम हैं तो घरेलू बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी की जगह में Nissan Magnite फिट बैठती है. आइये जानतें हैं कि निसान मैग्नाइट में क्या क्या फीचर्स मिलतें हैं और इसे किस कीमत में खरीदा जा सकता है.

 Nissan Magnite: फ़ीचर्स

Cheapest SUV In India में निसान मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, कई कार कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग,

ALSO READ: Toyota Land Cruiser Prado: इंतजार खत्म, बस कुछ ही महीनों में लांच होगी टोयोटा की शानदार ऑफरोडर

सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस (ABS), ईबीडी (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Nissan Magnite: इंजन

Value For Money SUV निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी मे 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस एसयूवी में 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

ALSO READ: Mahindra Scorpio Boss Edition: महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन, जानें क्या मिल रहा है खास

निसान मैग्नाइट कीमत

Nissan Megnite के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम लगभग 6 लाख से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ALSO READ: Upcoming Volkswagen SUV: Skoda Kylaq के बाद जल्द एंट्री करेगी वॉक्सवैगन की नई एसयूवी, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!