Mahindra Scorpio Boss Edition: महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन, जानें क्या मिल रहा है खास
महिंद्रा ने भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक कही जाने बाली गाड़ी Mahindra Scorpio Classice के नए एडिशन को लांच कर दिया है जिसको Boss Edition नाम दिया गया है. आइये जानतें हैं कि नई Scorpio Classic Boss Edition में क्या कुछ नया मिल रहा है.
Mahindra Scorpio Boss Edition: घरेलू बाजार की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक कही जाने बाली गाड़ी Mahindra Scorpio Classice (महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक) के नए एडिशन को लांच कर दिया है जिसको Boss Edition नाम दिया गया है.
कंपनीं ने इस एसयूवी के नए एडिशन में कई जगह पर डार्क क्रोम कलर का इस्तेमाल किया है जो इस गाड़ी की खूबसूरती पर और भी चार चांद लगा रहा है.आइये जानतें हैं कि नई Scorpio Classic के नए एडिशन (Boss Edition) में क्या कुछ नया मिल रहा है.
ALSO READ: Upcoming Volkswagen SUV: Skoda Kylaq के बाद जल्द एंट्री करेगी वॉक्सवैगन की नई एसयूवी, जानें डिटेल
Scorpio Classic Boss Edition: क्या मिल रहा नया
महिंद्रा स्कार्पियो बॉस एडिशन में इस तरह से बदलाब किया गया है जिससे यह एसयूवी पहले से काफी बेहतर दिख रही है. हालाकि यह एसयूवी हमेशा से काफी सुंदर लगती थी लेकिन इस नए एडिशन के वजह से इसके खूबसूरती में और चार चांद लग गया.
क्या मिल रहा है नया: Scorpio Boss Edition में मिलने बाले बदलाब की बात करें तो इस एसयूवी के ORVM में कॉर्बन फाइबर फिनिश देखने को मिलेगा जो पहले से काफी ज्यादा अच्छा लुक दे रहा है. इसके अलावा Boss Edition में इस mahindra Scorpio Classic के फ्रंट ग्रिल, बोनट स्कूप, हेडलाइट्स, फॉग लैंप, डोर हैंडल, रियर टेल लाइट्स के अगल बगल डार्क क्रोम देखने को मिलेगा,
ALSO READ: Upcoming New SUV: Toyota भारत मे ला सकती है एक नई एसयूवी, Fortuner से होगी सस्ती, जानें डिटेल
इसके अलावा इस एसयूवी के फ्रंट बम्पर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है. अब बात करतें हैं इस एसयूवी के रियर प्रोफ़ाइल की तो इस एसयूवी के रियर क्वार्टर ग्लास में डार्क क्रोम फिनिश दी गई है. इसके अलावा इस एसयूवी के रियर टेल लाइट्स और रियर रिफ्लेक्टर के इर्द गिर्द भी डार्क क्रोम फिनिश दी गई है. स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन के रियर में आपको ब्लैक पाउडर कोटिंग रियर गार्ड भी दिया गया है.
Scorpio Classic Boss Edition Price
स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसके बेस वेरिएंट S की कीमत 13.62 लाख रुपए एक्स शोरूम और टॉप वैरियंट S11 की कीमत 17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है.
One Comment