Madhya Pradesh

 Mp News Hindi: एमपी के इस जिले मे टूव्हीलर बाइक रैली में लगा बैन, बिना अनुमति का कार्यक्रम माना जाएगा अवैध

जबलपुर प्रशासन ने आने वाले त्योहारों के लिए कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. जबलपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है कि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नही होगा.

WhatsApp Group Join Now

Mp News Hindi: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा आने वाले त्यौहार और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है.  जिसमे टूव्हीलर रैली को पुरी तरह से बैन किया गया है. बिना अनुमति के कोई भी इस प्रकार का कार्यक्रम करता है तो अवैध माना जायेगा.

बिना अनुमति का  कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा और बाइक रैली पूरी तरह से बैन रहेगा. इसके अलावा पशु मालिकों से भी कहा गया है की अपने पशु खुले मे न छोडें. प्रतिबंधात्मक आदेश मे घरेलू नौकरों और व्यावसायिक नौकरों की जानकारी अपने संबधित थाने मे दें.   

ALSO READ: Maha kumbh Traffic News: रीवा-प्रयागराज हाईवे में वाहनों का रेला, प्रशासन के अब छूटे पसीने

आने वाले त्योहारों की वजह से जबलपुर में टू व्हीलर रैली बैन

आने वाले त्योहार महाशिवरात्रि, हनुमान जयंती, रमजान, होली, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, ईद-उल-फितर को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर में टू व्हीलर रैली को बैन कर दिया गया है. अगर अनुमति के बिना ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो अवैध माना जायेगा.

ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, मऊगंज से इस मार्ग के लिए रूट किया गया डाइवर्ट

होटल लॉज धर्मशाला मे रुकने वालें व्यक्तियों का पहचान पत्र अनिवार्य 

अब होटल, लॉज और धर्मशालाओ मे रुकने वाले व्यक्तियों का पहचान पत्र अनिवार्य होगा. जिसकी सूची प्रतिदिन संबधित थाने मे देना होगा. इसके अलावा मकान मालिकों को किरायेदार और पेइंग गेस्ट की जानकारी देने के बाद ही घर मे किरायेदार रख सकेंगे. 

ALSO READ: Western Disturbance In Madhya Pradesh: कुछ घण्टों बाद बदल जायेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!