Madhya Pradesh

एमपी के इन शहरों में जल्द दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

मध्यप्रदेश में अब अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है क्योंकि एमपी के इन शहरों में जल्द दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें. जो यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव कराएंगी.

WhatsApp Group Join Now

एमपी न्यूज: मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की ही बात करें तो उत्तरप्रदेश परिवहन की बसों द्वारा कई बर्षों से पूरे यूपी के यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह तक अपने समय मे पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में यह सुविधा कांग्रेस के शासनकाल में बंद कर दिया गया.

लेकिन जल्द ही मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी.  जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना शहर वासियों के सफर को सस्ता और आसान बनायेंगी. साथ ही यात्रियों को समय पर आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएंगी.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति की घोषणा की गई थी.  जिसका उद्देश्य राज्य में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाना. जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो. इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जाएगा जो यात्रियों को सही समय मे आरामदायक सफर का अनुभव कराएंगी.

ALSO READ: Hemant Khandelwal: हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने जमा किया नामांकन

एमपी मे दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें 

मध्यप्रदेश में ई-बस सेवा के तहत फिलहाल मध्यप्रदेश के छः प्रमुख अर्थात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी मिली है. इन प्रमुख शहरों में 582 बसों का संचालन पहले दौर में किया जाएगा. बाकी शहरों में इन बसों का संचालन कब किया जाएगा, फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी सामने निकलकर नही आई है.

ALSO READ: MP Police SIM Port Order: मध्य प्रदेश में BSNL को तगड़ा झटका, एमपी पुलिस ने तोडा 40 वर्षों का साथ

एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

मध्यप्रदेश के जिन प्रमुख 6 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी उन शहरों में इंदौर में 150 बसें, भोपाल में 100 बसें, ग्वालियर में 100 बसें, जबलपुर में 100 बसें, उज्जैन में 100 बसें और सागर में 32 बसें हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!